scorecardresearch

TOP HEADLINES OF TODAY: 1 जनवरी 2024 सोमवार की बड़ी खबरें

जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आने के बाद रूस और उत्तर कोरिया के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान में सुनामी की 5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका के बीच तटीय इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है.

ISRO ISRO
  • जापान में 7.5 तीव्रता का भूकंप आने के बाद रूस और उत्तर कोरिया के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. जापान में सुनामी की 5 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका के बीच तटीय इलाकों में बसे लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है. भारतीय दूतावास ने सूनामी के मद्देनजर इमरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है. किसी भी तरह की सहायता के लिए भारतीय दूतावास द्वारा जारी आपातकालीन नंबरों और ईमेल आईडी पर संपर्क किया जा सकता है.
     
  • नए साल के पहले दिन गुजरात में लोगों ने सूर्य नमस्कार करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस कार्यक्रम में लोगों ने एक साथ सूर्य की साधना की. राज्य के अलग-अलग 108 जगहों पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया. 
     
  • भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 636 नए मामले सामने आए और 3 लोगों की मृत्यु हुई है. अभी कोरोना के कुल सक्रिय मामले 4,394 हैं. जेएन.1 भारत, चीन, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में पाया गया है.
     
  • संसद द्वारा पारित न्यायिक कानूनों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. भारतीय न्याय संहिता और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए वकील विशाल तिवारी ने जनहित याचिका दाखिल की है. इस जनहित याचिका में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर नए कानूनों का न्यायिक परीक्षण कराए जाने की गुहार लगाई गई है.
     
  • उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. इस दौरान सुबह से लेकर दोपहर तक घना कोहरा भी छाया रहता है. मौसम विभाग में आज दिल्ली में बेहद कोहरे का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया गया.
     
  • भारतीय शेयर बाजार ने नए साल के पहले दिन बढ़िया रिकवरी दिखाई. हालांकि, दोनों प्रमुख सूचकांक (इंडेक्स) सपाट ही बंद हुए. सेंसेक्स ने सत्र के दौरान 72,561.91 स्तर हासिल किया मगर दिन का अंत 31.68 अंकों की तेजी के साथ 72,271.94 पर हुआ. निफ्टी50 सत्र के दौरान 21,834.35 तक पहुंचा, मगर 10.50 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 21,741.90 पर बंद हुआ.
     
  • झारखंड के जमशेदपुर में एक अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराने  के कारण 6 लोगों की मृत्यु हो गई. हादसे के वक्त कार में आदित्यपुर के रहने वाले कुल 8 लोग सवार थे. 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हुई. 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
     
  • इसरो ने 'एक्स-रे पोलेरिमीटर सैटेलाइट' (एक्सपोसैट) मिशन को एक जनवरी की सुबह 9.10 बजे लॉन्च कर दिया. यह भारत का पहला और 2021 में लॉन्च नासा के इमेजिंग एक्स-रे पोलरिमेट्री एक्सप्लोरर (IXPE) के बाद दुनिया का दूसरा पोलरिमेट्री मिशन है.
     
  • अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान जीएसटी संग्रह का आंकड़ा 14.97 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पिछले साल अप्रैल-दिसंबर में ये कलेक्शन 13.40 लाख करोड़ रुपये रहा था.
     
  • केंद्र सरकार ने सोमवार को गैंगस्टर गोल्डी बरार को कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया. गृह मंत्रालय ने कहा कि गोल्डी बराड़ सीमा पार से ड्रोन के माध्यम से आधुनिक हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री की तस्करी में शामिल था.