scorecardresearch

Budget 2023 Live Updates: बजट में टैक्स देने वालों के लिए बड़ी सौगात, अब 7 लाख तक नहीं देना होगा टैक्स

FM Nirmala Sitharaman India Union Budget 2023 Updates: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश किया जा रहा है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के सामने राजकोषीय घाटे को कम करने, विकास को बढ़ावा और ज्यादा से ज्यादा संसाधन जुटाने की चुनौतियां हैं. आजाद भारत में अब तक 74 आम बजट, 14 अंतरिम बजट और 4 विशेष बजट पेश किया जा चुका है.

संसद में बजट पेश करतीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करतीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 5वां पूर्ण बजट पेश किया. 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का ये आखिरी पूर्ण बजट है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया. कोरोना काल के बाद ये पहला नॉर्मल बजट है. मोदी सरकार ने इस बार के बजट में नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी है. इनकम टैक्स में छूट की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए की गई है. बजट में क्या कुछ है, जानिए

Budget 2023 Live Updates: 

7 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं- सीतारमण

वित्तमंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटा 5.9 करने का लक्ष्य है. यह इस वित्त वर्ष में 6.4 फीसदी था. उन्होंने कहा कि राजकोषीय घाटा पूरा करने के लिए सरकार बाजार से 11.8 लाख करोड़ रुपए उधार से जुटाएगी.

वित्तमंत्री ने कहा कि कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च किया जा रहा है और एमएसएमई को 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज देने की योजना है.

खिलौना, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे

चुनिंदा चीजों पर सीमा शुल्क 13 फीसदी- सीतारमण

वित्तमंत्री ने कहा कि सेबी को और भी ज्यादा शक्तिशाली बनाया जाएगा. सेबी डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दे सकेगा.

बैंकिंग सेक्टर के लिए सरकार की नई योजना, बैंकिंग एक्ट में बदलाव पर विचार- सीतारमण

वित्तमंत्री ने महिलाओं के लिए बचत योजना का ऐलान किया. 2 लाख के बचत पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. बुजुर्गों के लिए बचत सीमा 30 लाख की गई.

वित्तमंत्री ने कहा कि वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना शुरू की जाएगी. गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्र लगाए जाएंगे.

वित्तमंत्री ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र के लिए कृषि में 35 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा. रिन्यूएबल एनर्जी में 20700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.

वित्तमंत्री ने कहा कि ग्रीन जॉब के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. टूरिज्म का प्रमोशन पब्लिक प्राइवेट पार्टरनशिप के जरिए नए लेवल पर ले जाया गया

गोबर धन स्कीम से तहत 10 हजार करोड़ खर्च- सीतारमण

वित्तमंत्री ने कहा कि एक करोड़ किसानों को ईको-फ्रेंडली फॉर्मिंग अपनाने के लिए सहयोग किया जाएगा.

साल 2030 तक सालाना 5 एमएमटी ग्रीन एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य- सीतारमण

वित्तमंत्री ने कहा कि महामारी से प्रभावित एमएसएमई को राहत दी जाएगी. एमएसएमई योजनाओं के लिए स्पेशल पैकेज और नया डिजिटल लॉकर योजना बनाई जाएगी.

ई-कोर्ट परियोजना का चरण-3 शुरू किया जाएगा- सीतारमण

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मिशन कर्मयोगी के तहत केंद्र और राज्य मिलकर ऑनलाइन ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करेंगे.

किसानों को लोन में छूट दी जाएगी- सीतारमण

KYC की प्रक्रिया आसान की जाएगी- सीतारमण

पहचान पत्र के तौर पर PAN मान्य होगा- सीतारमण

50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे- सीतारमण

अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए हर साल 10 हजार करोड़-सीातरमण

रेलवे को अब तक का सबसे ज्यादा 2.4 लाख करोड़ का बजट

एकलव्य स्कूलों के लिए 38800 शिक्षकों की बहाली- सीतारमण

जेल में बंद गरीब कैदियों को जमानत के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी- सीतारमण

पीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का बजट- सीतारमण

157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे- सीतारमण

डिजिटल तकनीक से खेती को बढ़ावा- वित्तमंत्री

किसानों को खेती के लिए विशेष फंड- वित्तमंत्री

रोजगार पैदा करने पर सरकार का ध्यान- सीतारमण

बागवानी योजनाओं के लिए 2200 करोड़- वित्तमंत्री

कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा, इसके लिए कृषि निधि बनाई जाएगी- सीतारमण

बजट में 7 प्राथमिकताओं को अपनाया गया है- सीतारमण

प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई- सीतारमण

पर्यटन में युवाओं के लिए विशेष मौका है- वित्तमंत्री

80 करोड़ लोगों को मिल रहा है मुफ्त अनाज- वित्तमंत्री

मुफ्त अन्न योजना अगले एक साल के लिए बढ़ाया गया- सीतारमण

11.4 करोड़ के किसानों को सम्मान निधि का फायदा- सीतारमण

अमृतकाल में पेश हो रहा है ऐतिहासिक बजट- सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट

संसद भवन में मोदी कैबिनेट की बैठक खत्म, बजट को मंजूरी मिली.

संसद भवन में बजट से पहले कैबिनेट की बैठक शुरू

संसद भवन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंचीं, वित्त मंत्री के साथ दोनों वित्त राज्य मंत्री भी मौजूद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट को औपचारिक मंजूरी दी.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलीं वित्तमंत्री सीतारमण, बजट की कॉपी सौंपी.

बजट से पहले शेयर मार्केट में उछाल, 437 अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला सेंसेक्स.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन पहुंचीं.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे बजट पेश करेंगी.

2024 आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है.

ये भी पढ़ें: