scorecardresearch

Republic Day समारोह में मुख्य अतिथि होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM Modi ने किया आमंत्रित, जानिए किस साल कौन रहे हमारे मेहमान 

Republic Day 2024: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन पहली बार भारत दौरे पर जी-20 समिट में शामिल होने आए थे, वहीं अब अगले साल 26 जनवरी को उनका दूसरी बार भारत आना होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में आने के लिए यूएस राष्ट्रपति को किया आमंत्रित (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में आने के लिए यूएस राष्ट्रपति को किया आमंत्रित (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
  • अमेरिकी राजदूत ने आमंत्रण की दी जानकारी

  • जी-20 शिखर सम्मेलन में भी भाग लेने आए थे जो बाइडेन 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी 2024) में विशेष मेहमान यानी मुख्यातिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बताया कि जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित किया है.

पीएम मोदी की ओर से यूएस राष्ट्रपति को दिया गया ये आमंत्रण इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि भारत अगले साल क्वाड की लीडरशिप समिट की मेजबानी करने वाला है. गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि का निर्धारण सामरिक, राजनयिक, कूटनीतिक, व्यापारिक और अंतरराष्ट्रीय भूराजनीति को देखते हुए किया जाता है इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

भारत-कनाडा विवाद पर अमेरिकी राजदूत क्या बोले
भारत-कनाडा विवाद पर अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का कहना है कि कनाडा हमारा उत्तरी पड़ोसी है. हम भारत की तरह ही कनाडा की भी परवाह करते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि यह हमारे रिश्ते को परिभाषित नहीं करता है, लेकिन यह निश्चित रूस से प्रगति को धीमा कर सकता है. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराना चाहिए. साथ ही हमें उम्मीद है कि पारंपरिक मित्र और साझेदार इसकी तह तक जाने में सहयोग करेंगे.

2015 में गणतंत्र दिवस परेड के लिए आए थे बराक ओबामा
2015 में बराक ओबामा भारत के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने. भारत ने 2018 में गणतंत्र दिवस परेड के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था. हालांकि  घरेलू प्रतिबद्धताओं के कारण वे चाहकर भी तब भारत नहीं आ पाए थे. तब उसस साल की गणतंत्र दिवस परेड में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि थे. 

हर वर्ष गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होते हैं शामिल
हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इसी दिन हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था, जिससे भारत एक लोकतांत्रिक गणराज्य बना. हर वर्ष गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में एक मुख्य अतिथि शामिल होते हैं. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुकर्णो भारत के पहले गणतंत्र दिवस परेड (राजपथ पर नहीं) समारोह में मुख्य अतिथि थे. 

अब तक यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस के प्रतिनिधियों को सबसे अधिक 5-5 बार आमंत्रित किया गया है. प्रथम चार गणतंत्र दिवस परेड (1950 से 1954) समारोह लाल किला, रामलीला मैदान, इरविन स्टेडियम व किंग्सवे मार्ग पर आयोजित किए गए थे. राजपथ (अब कर्तव्यपथ) पर पहली परेड 1955 में आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद को बुलाया गया था.

गणतंत्र दिवस परेड में आने वाले मुख्य अतिथियों की सूची
1950: राष्ट्रपति सुकर्णो (इंडोनेशिया)
1951: राजा त्रिभुवन बीर बिक्रम शाह (नेपाल)
1952: कोई आमंत्रण नहीं
1953: कोई आमंत्रण नहीं
1954: जिग्मे दोरजी वांगचुक (भुटान)
1955 : गर्वनर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद (पाकिस्तान)
1956: आर. ए. बटलर (ब्रिटेन), चीफ जस्टिस कोटारो तनाका (जापान)
1957: रक्षामंत्री जॉर्जिया झुकोव (सोवियत संघ )
1958: मार्शल जे जियानिंग (चीन)
1959: एडिनबर्ध के ड्यूक प्रिंस फिलिप (यूनाइटेड किंगडम)
1960: प्रेसिडेंट क्लीमेंट वोरोशिलोव (सोवियत संघ ) 1961: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (यूनाइटेड किंगडम)
1962: प्रधानमंत्रा विग्गो कंम्पमन्न (डेनमार्क)
1963: राजा नोरोडोम सिहानोक (कंबोडिया)
1964: चीफ लॉर्ड लुईस माउंटबैटन (ब्रिटेन)
1965: खाद्य और कृषि मंत्री राणा अब्दुल हमीद (पाकिस्तान)
1966: कोई आमंत्रण नहीं
1967: राजा मोहम्मद जहीर शाह (अफगानिस्तान)
1968: अध्यक्ष अलेक्सी कोसिगिन (सोवियत संघ), राष्ट्रपति जोसीप ब्रोज टिटो (यूगोस्लाविया)
1969: प्रधानमंत्री टोडोर झिव्कोव (बल्गेरिया)
1970: बेल्जियम राजा बौदौइन
1971: राष्ट्रपति जूलियस न्येरे (तंजानिया)
1972: प्रधानमंत्री सीईवोसगुर रामगुलाम (मॉरीशस )
1973: राष्ट्रपति मोबूत सेसे सेको (जैरे)
1974: राष्ट्रपति जोसीप ब्रोज टिटो (यूगोस्लाविया), पीएम सिरिमावो बंडरानाइक (श्रीलंका)
1975: राष्ट्रपति केनेथ कौंडा (जाम्बिया)
1976: प्रधानमंत्री जाक शिराक (फ्रांस)
1977: प्रथम सचिव एडवर्ड गिरेक (पोलैंड)
1978: राष्ट्रपति पैट्रिक हिलेरी (आयरलैंड)
1979: पीएम मैल्कम फ्रेजर (ऑस्ट्रेलिया)
1980: राष्ट्रपति वैलेरी गिस्कर्ड डी एस्टाइंग (फ्रांस)
1981: राष्ट्रपति जोस लोपेज पोर्टिलो (मेक्सिको)
1982: किंग जुआन कार्लोस आई (स्पेन)
1983: राष्ट्रपति रोहू शागरी (नाइजीरिया)
1984: किंग जिग्मे सिंग्ये वांगचुक (भूटान)
1985: राष्ट्रपति राउल अल्फोन्सिन (अर्जेंटीना)
1986: प्रधानमंत्री एंड्रियास पैपांड्रेउ (ग्रीस)
1987: राष्ट्रपति एलन गार्सिया (पेरू)
1988: राष्ट्रपति जेआर जयवर्धने (श्रीलंका)
1989: जनरल सचिव गुयेन वान लिन (वियतनाम )
1990: पीएम अनिरुद्ध जुग्नथ (मॉरीशस)
1991: राष्ट्रपति ममून अब्दुल गयूम (मालदीव)
1992: राष्ट्रपति मारियो सोरेस (पुर्तगाल) 1993: पीएम जॉन मेजर (ब्रिटेन)
1994: प्रधानमंत्री गोह चोक टोंग (सिंगापुर)
1995: राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (दक्षिण अफ्रीका) 
1996: राष्ट्रपति डॉ. फर्नाडो हेनरीक कार्डोसो (ब्राजील)
1997: पीएम बासदेव पांडे (त्रिनिदाद एंड टोबैगो )
1998: राष्ट्रपति जैक शिराक (फ्रांस)
1999: राजा बिरेंद्र बीर बिक्रम शाह देव (नेपाल)
2000: राष्ट्रपति ओलेजगुन ओबासांजो (नाइजीरिया)
2001: राष्ट्रपति अब्देलजीज बुटीफिला (अल्जीरिया)
2002: राष्ट्रपति कसम उतेम (मॉरीशस)
2003: राष्ट्रपति मोहम्मद खटामी (ईरान) 
2004: राष्ट्रपति लुइज इनासिओ लुला दा सिल्वा (ब्राजील)
2005: किंग जिग्मे सिंग्ये वांगचुक (भूटान)
2006: किंग अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज अलसऊद (सऊदी अरब)
2007: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (रूस)
2008: राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी (फ्रांस)
2009: राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव (कजाखस्तान)
2010: राष्ट्रपति ली मयूंग बाक (दक्षिण कोरिया)
2011: राष्ट्रपति सुसिलो बांम्बांग युधोयोनो (इंडोनेशिया)
2012: प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा (थाईलैंड)
2013: राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक (भूटान)
2014: पीएम शिंजो आबे (जापान)
2015: राष्ट्रपति बराक ओबामा (अमेरिका)
2016: राष्ट्रपति फ्रेंकोइस होलैंड (फ्रांस)
2017: क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान (संयुक्त अरब अमीरात)
2018: थाईलैंड के पीएम जनरल प्रायुत चान-ओ-चा, म्यांमार की नेता आंग सान सू की, ब्रुनेई के सुल्तान हसनअल बोल्किया, कंबोडिया के पीएम हुन सेन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, सिंगापुर के पीएम ली सियन लूंग, मलेशिया के पीएम नजीब रजाक, वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयान फुक, लाओस के पीएम थॉन्गलौन सिसोलिथ, फिलीपींस के राष्ट्रपति ड्रिगो दुतेर्ते
2019: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामाफोसा
2020: ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो
2021: कोई मुख्य अतिथि नहीं
2022: कोई मुख्य अतिथि नहीं
2023: इजिप्ट के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सिसी

गुड न्यूज टुडे चैनल को WhatsApp पर फॉलो करें