scorecardresearch

PM Kisan Samman Nidhi Update: किसानों के खाते में कब आएगी सम्मान निधि की किस्त, जानिए

PM Samman Nidhi Update: किसानों को हर साल आर्थिक सहायता देने के लिए देश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई. इस योजना के तहत सरकार अब तक 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर कर चुकी है. खबर आ रही है कि सम्मान निधि की 12वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है. ये रकम किसानों के खाते सितंबर महीने के के अंतिम सप्ताह में किसी भी तारीख को आ सकती है.

PM Kisan Yojana Update PM Kisan Yojana Update
हाइलाइट्स
  • सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में आ सकती है सम्मान निधि की रकम

  • ई-केवाईसी रहना जरूरी है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है. जो लेटेस्ट अपडेट आई है, उसके अनुसार भूलेखों के सत्यापन की वजह से इस योजना की 12वीं किस्त जारी होने में थोड़ी देरी हो रही थी.

जानकारी के लिए बता दें कि योजना में गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से  31 अगस्त तक ई-केवाईसी की डेट बढ़ा दी गई थी. माना जाता है कि जिसने ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उसे अगली यानी 12वीं किस्त से वंचित रहना पड़ सकता है. 

सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में कभी भी आ सकता है पैसा

बता दें कि सरकार की इस महत्‍वाकांक्षी योजना के तहत देश के 10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को हर साल तीन किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. अब तक सरकार की तरफ से 11 किस्तों का पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है. जबकि अगली किस्त यानी 12वीं किस्त के पैसों को लेकर किसान इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही यानि की सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में कभी भी 12वीं किस्त का पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में आ सकता है. 

अलग-अलग किस्तों में लाभार्थी हुए किसानों की संख्या

  • 11वीं किस्त (APR-JUL 2022-23)  : 10,92,34,319

  • 10वीं किस्त (DEC-MAR 2021-22)  : 11,14,92,365

  • नौवीं किस्त (AUG-NOV 2021-22)  : 11,19,25,503

  • आठवीं किस्त (APR-JUL 2021-22)  : 11,16,34,202

  • सातवीं (DEC-MAR 2020-21)  : 10,23,56,704

  • छठी किस्त (AUG-NOV 2020-21)  : 10,23,45,806

  • पांचवीं किस्त (APR-JUL 2020-21)  : 10,49,33,494

  • चौथी किस्त (DEC-MAR 2019-20)  : 8,96,27,631

  • तीसरी किस्त (AUG-NOV 2019-20)  : 8,76,29,679

  • दूसरी किस्त (APR-JUL 2019-20) : 6,63,57,850

  • पहली किस्त ( APR-JUL 2018-19): 3,16,14,225

कोई दुविधा हो तो हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क

सम्मान निधि योजना के लाभार्थी सूची में अपना नाम देखने के बाद भी 12वीं किस्त को लेकर आपके मन में कोई सवाल या दुविधा है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर, 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं.