scorecardresearch

Assam बाढ़ में फंसी ट्रेन तो संकटमोचक बनी वायुसेना, ऐसे बचाई 119 यात्रियों की जान

असम के कछार जिले में सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस बाढ़ में फंस गई, जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने एयरलिफ्ट कर सभी यात्रियों की जान बचाई. वायुसेना ने सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार 119 मुसाफिरों को हेलिकॉप्टरों से एयरलिफ्ट करके एयरपोर्ट पहुंचाया, जहां से उन्हें आगे अपने घरों को भेजा गया. बारिश के चलते असम के कछार जिले सहित कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. कछार समेत 7 जिलों के 200 से ज्यादा गांवों में बाढ़ से 60 हजार से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने की खबर है. देखिए रिपोर्ट.

Indian Air Force airlifted around 119 passengers of Silchar-Guwahati express after the train was stuck in the flood water. Watch this report to know more.