scorecardresearch

ATAGS: 48 KM दूर बैठे दुश्मन पर भी मौत बनकर बरसेगी ये भारतीय तोप, जानें इसकी खासियत

देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना को एक और शानदार तोप मिल गई है. डीआरडीओ के सहयोग से एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम यानी अटैग्स का राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया गया. ट्रायल्स के दौरान इस तोप ने अपने टारगेट पर अचूक निशाना लगाया. इसका वजन 18 टन है और इसकी फायरिंग रेंज 48 किलोमीटर है, लेकिन इसे बढ़ाकर 52 करने का प्रयास किया जा रहा है. जानिए इस तोप की और भी खूबियां.

Trials of indigenously developed Advanced Towed Artillery Gun System (ATAGS) were successfully conducted at Pokhran Field Firing Range. Watch this video to know more about ATAGS.