scorecardresearch

फैक्ट चेक: UP के भावनी बांध की बताई जा रही वायरल तस्वीर का सच क्या है? जानें

यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख जैस-जैसे करीब आ रही है. सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की बातें शुरू हो गई हैं. पीएम मोदी ने 19 नवंबर 2021 को बुंदेलखंड में जल संकट दूर करने के लिए  कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इसी से जोड़ते हुए एक विशाल बांध की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल  हो रही है. इस फोटो के साथ लिखा है- बुंदेलखंड को सौगात, भावनी बांध परियोजना. ललितपुर की 3,800 हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित. 20 गांव के 8,062 किसानों को मिलेगी सिंचाई की सुविधा. इसके नीचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो छपी है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये ललितपुर की उसी भावनी बांध परियोजना की फोटो है, जिसका हाल ही में पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था. जानें सच्चाई.

A photo of a dam is going viral on social media with false claims. A photo is being shared on social media in the promotion of Bhavani Dam project. Watch this report to know the truth.