scorecardresearch

Delhi-NCR के लिए गुड न्यूज! घट रहा वायु प्रदूषण, पाबंदियों का दायरा भी घटा, देखें

दिल्ली में प्रदूषण घट रहा है. मौजूदा वक्त में इससे अच्छी खबर दिल्लीवालों के लिए हो नहीं सकती. एक समय दिल्ली का एयर क्वालिटी एंडेक्स 600 तक चला गया था. सांस लेना तक दूभर हो गया था. फिर इसे काबू में करने के लिए सरकार ने कोशिशें शुरू की. इन कोशिश के बीच ही कुदरत ने भी हवा की गति बढ़ा कर दिल्ली को तोहफा दे दिया है. नतीजा ये रहा कि दिल्ली की हवा में सुधार दिखने लगा है. माना जा रहा है कि ये सुधार बस कुछ दिनों तक ही रहने वाला है. उसके बाद दिल्ली को फिर से साफ हवा के लिए जूझना पड़ सकता है. देखें पूरी खबर.

The air quality of Delhi improved a little bit with favourable wind speed. After this improvement, the ban on construction and demolition activities was lifted. Watch this video to know more.