scorecardresearch

Delhi-NCR वालों के लिए अच्छी खबर! जल्द घटेगा प्रदूषण, देखें क्या है अनुमान

दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. आने वाले दिनों में यहां प्रदूषण से छुटकारा मिलने वाला है. बस 3 दिन और कीजिए इंतजार, उसके बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा में हो सकता है सुधार. हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने वाली संस्था 'सफर' का अनुमान है कि, दिल्ली-एनसीआर में 29 नवंबर से हवा की रफ्तार बढ़ेगी. इसके बाद प्रदूषण कम होने में मदद मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले दो दिनों में हवा की रफ्तार छह से आठ किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की जा सकती है. देखें पूरी खबर.

The air quality of the national capital Delhi is likely to improve in the coming days with favourable wind speed. Air quality monitoring organization SAFAR estimates that the wind speed will increase in Delhi-NCR from November 29. Watch this video to know more.