scorecardresearch

Delhi: पिंक लाइन पर आज से दौड़ेगी ड्राइवरलेस मेट्रो, जानें क्या हैं इसके फायदे

दिल्ली मेट्रो की सबसे बड़ी लाइन- पिंक लाइन अब ड्राइवर के बिना चलेगी. पिंक लाइन मेट्रो रूट पर आज से ड्राइवरलेस मेट्रो शुरु होने जा रही है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत आज इसका उद्घाटन करेंगे. ड्राइवरलेस किये जाने से अब पिंक लाइन पर ट्रेनों का संचालन ऑटोमैटिक तरीके से होगा और इनका नियंत्रण मेट्रो के ऑपरेशन एंड कंट्रोल सेंटर से होगा. इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर बिना ड्राइवर के मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. अब पिंक लाइन के ड्राइवरलेस होने के बाद दिल्ली में ड्राइवरलेस मेट्रो का नेटवर्क करीब 95 किलोमीटर लंबा हो गया है. देखें बिना ड्राइवर की ट्रेन के क्या हैं फायदे.

Driverless train operations will begin on Delhi Metro's Pink Line from today. This is the second driverless train in Delhi Metro. The first driverless train was launched on the Magenta Line last year. Watch this video to know more.