सोशल मीडिया पर ऐसे ढेरों वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनकी सच्चाई सौ फीसदी संदिग्ध होती है. इन दिनों चंद्र ग्रहण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो को कुदरत का करिश्मा कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर 35 सेकेंड का वायरल वीडियो सुर्खियों में हैं. वीडियो में विशाल आकार का चंद्रमा निकलते हुए दिख रहा है, और कुछ ही सेकैंड में सूरज को ढंकता हुआ नजर आता है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो 2021 के चंद्र ग्रहण का है. इस रिपोर्ट में जानें वीडियो की सच्चाई.
A 30-second video, purportedly from the Arctic and showing a giant Moon eclipsing the Sun, is going viral on social media. The video was shared with a claim that it was shot in the Arctic between Russia and Canada. Watch this report to know the truth.