scorecardresearch

अंतरराष्ट्रीय रेत कला महोत्सव: देशभर के कलाकारों ने रेत पर उकेरी अद्भुत कलाकृतियां, देखें

कोणार्क में इन दिनों 12वां अंतर्राष्ट्रीय रेत कला महोत्सव चल रहा है जहां सैलानी पहुंच रहे हैं. कोविड के बाद ये पहला मौका है जब इस कार्यक्रम में हिन्दुस्तान के कोने-कोने से आए कलाकार हिस्सा ले रहे हैं. रेत पर उकेरी गई सुंदर आकृतियां, यहां आने वाले सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. 12वां अंतराष्ट्रीय रेत कला महोत्सव, 5 दिनों तक कोणार्क में चलेगा. हर साल तो यहां देश-विदेश से कलाकर जुटते थे, मगर इस बार सिर्फ हिन्दुस्तान के कलाकारों को मौका मिला है, जो हर दिन अलग-अलग थीम पर कलाकारी पेश कर रहे हैं. इस बार महोत्सव में 12 राज्यों के 100 कलाकार पहुंचे हैं. देखें Video.

The 12th edition of the International Sand Art Festival that started on December 1 is underway in Odisha's Konark. Every year international artists participate in this festival but this year due to COVID, only Indian artists are taking part in this event. Watch this video to know more.