scorecardresearch

कौन हैं नए नौसेना प्रमुख R Hari Kumar, जानें

वाइस एडमिरल आर. हरि कुमार नये नौसेना प्रमुख होंगे. वे 30 नवंबर को दोपहर बाद नौसेना की कमान संभालेंगे. वे एडमिरल करमबीर सिंह की जगह लेंगे, जो 30 नवंबर को ही रिटायर हो रहे हैं. हरिकुमार अभी वाइस एडमिरल हैं. वे अभी पश्चिमी नेवल कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं. आर हरिकुमार 39 साल से नौसेना में कार्यरत हैं. उन्होंने 1 जनवरी 1983 को नौसेना की एग्जेक्यूटिव शाखा में कामकाज शुरू किया था. इसके बाद से अब तक की लंबी सेवा में उन्होंने कई अहम जिम्मेदारियां संभालीं. उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. नए नौसेना प्रमुख के बारे में जानें इस Video में.

Vice Admiral R. Hari Kumar has been named the next Indian Navy chief and will take over from Admiral Karambir Singh on November 30. Watch this video to know more about R Hari Kumar.