scorecardresearch

नोएडा में ट्रैफिक मोर्चे पर गुड न्यूज, जाम और अपराध पर लगेगी लगाम, 84 चौराहों पर 1065 हाईटेक कैमरे लगाए

यूपी के नोएडा से ट्रैफिक के मोर्चे पर अच्छी खबर मिल रही है. जाम और चालान दोनों मामलों में यहां के लोगों को राहत मिलने वाली है. हाइटेक कैमरों के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त बनाने और नियमों का पालन नहीं करने वालों पर नकेल कसने का इंतजाम किया गया है वहीं मौके पर ही चालान का भुगतान करने की सुविधा मिल गई है.

There is good news on the traffic front from Noida, UP. The people here are going to get relief in both jam and challan cases. Through hi-tech cameras, arrangements have been made to improve the traffic system and crack down on those who do not follow the rules, while the facility of paying challans has been available on the spot.