scorecardresearch

महज 26 दिन में पहाड़ों में बना डाली 1,012 मीटर लंबी रेल सुरंग, देखें देश के किस हिस्से में बना ये रिकॉर्ड

उत्तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण तेजी से चल रहा है और उम्मीद भी है कि 2025 तक ये परियोजना पूरी हो जाएगी. रेल परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्माण का ठेका लेनेवाली कंपनिया तेजी से काम कर रही हैं. इसी क्रम में मुश्किल भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद केवल 26 दिनों में शिवपुरी से ब्यासी के बीच 1,012 मीटर लंबी सुरंग को पूरा कर नया रिकॉर्ड भी बनाया गया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई भी दी है. देखिए रिपोर्ट.

The construction work of the Rishikesh-Karnprayag railway line is going on in full swing. A new record was created here after a 1,012-meter tunnel was completed in just 26 days. Watch this report to know more.