scorecardresearch

सड़क हादसों को रोकने के लिए इंजीनियरिंग के एक छात्र ने बनाया गजब का सॉफ्टवेयर, जानें खासियत

अगर कोई ऐसी तकनीक हो जो सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त हो रही लापरवाही पर अलर्ट कर दे तो सोचिए कितने हादसों को रोका जा सकता है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले भिवानी के एक छात्र ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो गाड़ी में सीट बेल्ट नहीं लगाने पर सावधान कर देगा. एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो आपको सड़क पर गलती करने नहीं देगा. दावा है कि अगर आपने ये सॉफ्टवेयर लगा लिया तो आप शराब पी कर अपनी गाड़ी स्टार्ट तक नहीं कर पाएंगे. मतलब एक्सिडेंट से तो बचेंगे ही, चालान कटने की नौबत भी नहीं आएगी. इस सॉफ्टवेयर को इंजीनियरिंग छात्र मोहित कुमार ने डिजाइन किया है. देखिए ये रिपोर्ट.

Most of the road accidents are caused due to carelessness of drivers. In order to prevent road accidents, an engineering student from Haryana has designed a special software that will not allow a car to start if the driver is drunk or if he has not put on the seat belt. Watch this report.