scorecardresearch

वाराणसी में एयरपोर्ट अथॉरिटी की पहल, हिंदी, इंग्लिश के साथ अब संस्कृत में भी अनाउंसमेंट

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिंदी, इंग्लिश के साथ-साथ अब संस्कृत में भी अनाउंसमेंट हो रही है. मुसाफिरों को संस्कृत भाषा में कोविड संबंधी गाइडलाइन्स बताई जा रही हैं. बीएचयू संस्कृत विभाग के अनुरोध पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ये अनूठी पहल की है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यहां आने वाले एयरपोर्ट से ही वाराणसी की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ सकें.

Announcements are being made at the Lal Bahadur Shastri International Airport in Varanasi in Hindi, English as well as in Sanskrit. Guidelines related to corona are being told in Sanskrit language to the passengers. The Airport Authority has taken this unique initiative on the request of BHU Sanskrit Department. This has been done so that those coming here can connect with the cultural identity of Varanasi from the airport itself.