Business Feud Ends in Murder
Business Feud Ends in Murder
14 साल पुराना व्यवसायिक विवाद इस कदर गहराया कि मौसी के बेटे ने अपने ही भाई की 10 लाख रुपये में सुपारी दे डाली. सिर्फ हत्या ही नहीं, बल्कि वारदात को अंजाम देने और पुलिस से बचने के तरीके भी यूट्यूब वीडियो देखकर सीखे गए. हालांकि, अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कोई न कोई सुराग जरूर छोड़ जाता है. गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे ही एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सड़क किनारे मिला था खून से लथपथ शव
6 जनवरी को थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-37D स्थित रामा गार्डन के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में खून से लथपथ पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बेटे की शिकायत से खुला हत्या का मामला
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के बेटे ने शिकायत दी थी कि उसके पिता संजय शर्मा (50 वर्ष) 6 जनवरी को अपनी कार से सेक्टर-34 स्थित कैंटीन जा रहे थे. इसी दौरान रामा गार्डन के पास अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया.
मौसी का बेटा निकला साजिशकर्ता
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरुदत्त शर्मा उर्फ बालेश्वर शर्मा (56 वर्ष), निवासी डहकोरा, रोहतक (हरियाणा) और अनिल (48 वर्ष), निवासी कंडोरा, बागपत (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई. पूछताछ में खुलासा हुआ कि गुरुदत्त शर्मा देहरादून में कैफे चलाता है और मृतक संजय शर्मा उसकी मौसी का बेटा था. दोनों के बीच 2011-12 तक क्रेशर बजरी का संयुक्त व्यवसाय था, जो आपसी विवाद के चलते बंद हो गया था. इसी रंजिश ने हत्या का रूप ले लिया.
यूट्यूब से सीखी हत्या और बचने की तरकीब
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले मृतक की रेकी करवाई. योजना के तहत उसकी गाड़ी को टक्कर मारी गई. जब संजय शर्मा गाड़ी से नीचे उतरा, तो गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि हत्या की योजना और पुलिस से बचने के तरीकों के लिए उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखे थे. गुरुदत्त शर्मा ने इस वारदात के लिए अनिल को 10 लाख रुपये दिए थे. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें: