
उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल दिया. नाग पंचमी के अवसर पर युवक ने सपेरे से नाग लेकर गले में डालकर रील बनानी चाही, लेकिन यह स्टंट उस पर भारी पड़ गया. जब नाग ने युवक को डस लिया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
सांप के साथ रील बनाना पड़ा भारी-
यह पूरा मामला औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के दयालपुर-भीखमपुर मोहल्ले का है. मंगलवार को नाग पंचमी के दिन मोहल्ले में एक सपेरा अपने नाग के साथ आया था और मोहल्ले वालों को नाग के दर्शन करा रहा था. इसी दौरान 23 वर्षीय अमित सपेरे के पास पहुंचा और सोशल मीडिया पर रील बनाने की सनक में नाग को अपने गले में डाल लिया और उसके साथ खिलवाड़ करने लगा/ तभी गुस्साए नाग ने युवक को डस लिया. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नाग से छेड़खानी से पहुंचाया अस्पताल-
पहले अमित ने सपेरे से नाग को लिया. उसके बाद अपने गले में फन पकड़ कर डाला और सामने वाले से वीडियो बनवाने लगा. इसके बाद जैसे ही अमित ने नाग का फन छोड़ा, नाग ने तुरंत उसके हाथ में काट लिया. कोबरा नाग के डसते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद लोग घबरा गए और परिजनों को सूचना दी गई. परिजन तत्काल अमित को जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहाँ उसका इलाज किया गया.
खतरे से बाहर है युवक-
चिकित्सकों के अनुसार, युवक की हालत अब स्थिर है और फिलहाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है. लेकिन यह घटना सोशल मीडिया पर रील बनाने की होड़ और लापरवाही की जीती-जागती मिसाल बन गई है.
यह घटना एक चेतावनी है कि रील और लाइक के चक्कर में जान से खिलवाड़ करना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. अगर समय पर इलाज न होता, तो यह स्टंट जानलेवा भी बन सकता था.
(सूर्य प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: