
क्या आपने कभी सुना है कि बच्चे ने सांप को काटा और सांप की मौत हो गई? वह भी बिना बच्चे को कुछ हुए. चौंकिए मत बिहार में ऐसा ही हुआ है. यह विचित्र घटना बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया प्रखंड स्थित मोहच्छी बनकटवा गांव में हुई है.
यह इलाका राज्य के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आता है. चंपारण जो अपने ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है, अब एक नई और चौंकाने वाली घटना के कारण सुर्खियों में है. घटना का मुख्य पात्र दो साल का बच्चा है, जिसका नाम गोविंदा है. गोविंदा अपने घर में खेल रहा था जब यह अविश्वसनीय घटना घटित हुई.
घर पर खेल रहा था गोविंदा
गोविंदा अपने घर पर खेल रहा था, उसे जमीन पर एक सांप नजर आया. मासूम गोविंदा ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया. इससे पहले कि उसकी दादी उसे रोक पाती, बच्चे ने सांप को दांत से काट लिया. बच्चे ने जैसे ही सांप को काटा, उसी समय सांप की मौत हो गई. गोविंदा की दादी ने बताया कि कोबरा सांप था.
सांप की मौत और बच्चा हुआ बेहोश
बच्चे के काटने से सांप वहीं फर्श पर मृत पड़ा मिला, जबकि बच्चा बेहोश हो गया. परिवार में हड़कंप मच गया और बच्चे को तत्काल नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेतिया शहर के राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय रेफर कर दिया गया. अभी बच्चा स्वस्थ है.
सांप के काटने से कैसे हो जाती है किसी की मौत
बीबीसी न्यूज की रिर्पोट के अनुसार डॉ. कुमार सौरभ ने बताया कि उनके पास एक ही वक्त में दो केस आए थे. दो बच्चे, एक जिसे कोबरा ने काटा और दूसरा जिसने कोबरा को काटा लेकिन चौंकाने वाली बात ये कि दोनों ही बच्चे सुरक्षित हैं. डॉ. कुमार सौरभ ने बताया कोबरा जब इंसान को काटता है, तो उसका जहर खून में जाता है और नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. इससे इंसान की मौत तक हो सकती है. लेकिन जब इंसान सांप को काटता है, तो जहर मुंह से पाचन तंत्र में जाता है, जहां शरीर का एसिडिक एनवायरनमेंट उसे निष्क्रिय कर देता है इसलिए जहर शरीर को नुकसान नहीं पहुंचा पाता.
बच्चे के काटने से सांप क्यों मरा
अब सवाल उठता है कि बच्चे के काटने से सांप क्यों मरा? विशेषज्ञों के अनुसार सांप के मरने के दो कारण हो सकते हैं, पहला यह कि अगर इंसान सांप को उसकी रीढ़ की हड्डी पर या गर्दन जैसे नाजुक हिस्से पर कांटे, तो सांप की तंत्रिका प्रणाली को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे उसकी मौत हो सकती है. दूसरा कारण यह हो सकता है कि सांप जहरीला न हो. बिहार वाली घटना में हो सकता है बच्चे ने सांप की रीढ़ पर काटा हो, जिससे सांप की मौके पर ही मौत हो गई हो और वह बच्चे को काट ही न पाया हो.
(ये स्टोरी पूजा कदम ने लिखी है. पूजा जीएनटी डिजिटल में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)