scorecardresearch

थाने से निकलते ही पति ने तेज आवाज में की पत्नी से बात, भड़क गया साला, जीजा की बाल नोचकर की पिटाई

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में महिला थाने के बाहर जमकर हंगामा हुआ. लड़का और लकड़ी पक्ष की मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.

जीजा संदीप सोनकर (Photo: Screengrab) जीजा संदीप सोनकर (Photo: Screengrab)
हाइलाइट्स
  • जीजा की विग उखाड़कर कर दी पिटाई

  • ऐसे शुरू हुआ विवाद

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में महिला थाने के बाहर जमकर हंगामा हुआ. लड़का और लकड़ी पक्ष की मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इस दौरान लड़की पक्ष ने लड़के के छोटे भाई संदीप सोनकर को बुरी तरह पीट दिया. इतना ही नहीं उसके बाल भी उखाड़ लिए. पीड़ित संदीप सोनकर ने सदर कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने लड़की पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ऐसे शुरू हुआ विवाद
मामला थाना भलुअनी के ग्राम बहोर के सूरज सोनकर और उनकी पत्नी के बीच का है. आपसी विवाद के चलते पत्नी कुछ दिन पहले अपने मायके देवरिया शहर चली आई थी और महिला थाना में पति के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. मंगलवार को दोनों पक्षों को महिला थाने बुलाया गया, जहां पुलिस की मध्यस्थता से समझौता हुआ और पत्नी फिर से ससुराल जाने को राजी हो गई.

लेकिन जैसे ही दोनों पक्ष थाने से बाहर निकले, पति सूरज ने थोड़ा कड़े लहजे में पत्नी से बात कर दी. यह देख लड़की के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदार नाराज हो गए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए. 

जीजा को पीटा, विग उखाड़ी
मारपीट में लड़के पक्ष से सिर्फ ग्राम प्रधान संदीप मौजूद थे, जबकि लड़की पक्ष से करीब एक दर्जन लोग आए थे. इसी का फायदा उठाकर प्रधान की जमकर पिटाई कर दी गई. उनकी विग खींचकर उखाड़ दी गई. ग्राम प्रधान का आरोप है कि महिला थाने में तैनात कुछ पुलिसकर्मी यह सब देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. बाद में सूचना मिलने पर सदर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पक्ष से जानकारी ली. इसके बाद तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

-राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट