scorecardresearch

प्यार के लिए पार की सरहद! प्रेमी से मिलने भारत आई विदेशी महिला पहुंच गई जेल, जानिए क्यों?

विदेशी महिला अपने प्रेमी से मिलने के लिए बार्डर पार कर भारत पहुंची. दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. प्रेमी भी प्रेमिका से मिलने 3 हजार किमी. दूर पहुंचा. महिला को कोर्ट ने त्रिपुरा जेल भेज दिया है.

Woman Cross Border for Meet Lover (Photo Credit: Getty) Woman Cross Border for Meet Lover (Photo Credit: Getty)
हाइलाइट्स
  • विदेशी महिला ने पार किया इंटरनेशनल बॉर्डर

  • प्रेमी से मिलने भारत पहुंची महिला

  • दोनों लोगों को कस्टडी में लिया गया

प्यार के लिए कोई सीमा मायने नहीं रखता. ऐसा ही कुछ एक बांग्लादेशी महिला ने किया. बांग्लादेशी महिला अपने प्रेमी से मिलने भारत पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की महिला ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए अवैध रूप से बार्डर पार किया था.

अपने प्रेमी से मिलने के लिए भारत पहुंची बांग्लादेशी महिला त्रिपुरा जेल में पहुंच गई है. लगभग 8 महीने पहले बांग्लादेश की एक महिला और भारतीय लड़के की जान-पहचान इंस्टाग्राम के जरिए हुई. 8 महीनों में दोनों की जान पहचान प्यार तक पहुंच गई. बांग्लादेशी महिला ने प्रेमी से मिलने के लिए इंटरनेशनल बॉर्डर पार किया. प्रेमी से मिलने भारत पहुंची महिला अब त्रिपुरा जेल में है.

प्रेमी से मिलने भारत पहुंची महिला का नाम गुलशाना अख्तर है. महिला बांग्लादेश में बोगुरा जिले के पालसा गांव की रहने वाली है. वहीं प्रेमी दत्ता यादव कर्नाटक का रहने वाला है. दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हुई. जैसे-जैसे समय बीता दोनों का बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग होता है. दोनों एक-दूसरे से लंबी बातचीत करते थे. इसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया.

सम्बंधित ख़बरें

न पासपोर्ट न, वीजा
सोशल मीडिया और फोन कॉल्स पर लंबी बातचीत के बाद दोनों ने मिलने के बारे में सोचा. इसके लिए बांग्लादेशी महिला ने बड़ा डिसीजन लिया. बांग्लादेशी महिला के पास न पासपोर्ट था और न ही वीजा. महिला ने अवैध रूप से इंटरनेशनल बॉर्डर पार किया. इस फैसले से गुलशाना अख्तर की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई.

गुलशाना अख्तर से मिलने के लिए दत्ता यादव ने 3 हजार का सफर किया. दत्ता यादव बेंगलुरु से त्रिपुरा के सेपाहिजला जिले के हरिहोरदुला पहुंचा. त्रिपुरा का ये गांव भारत-बांग्लादेश के बॉर्डर पर है. गुलशाना अख्तर और दत्ता यादव पहली बार त्रिपुरा के इस गांव में मिले. दोनों एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश थे लेकिन जल्द ही उन्हें असलियत का सामना करना पड़ा.

पहुंचे त्रिपुरा जेल
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर गुलशाना अख्तर औक दत्ता यादव पर बीएसएफ को शक हुआ. जांच करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. बीएसएफ ने दोनों लोगों को डिटेन कर लिया. बीएसएफ ने कपल को मधुपुर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया. गुरुवार को पुलिस ने दत्ता यादव और गुलशाना अख्तर को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों लोगों 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है.

पुलिस भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023, पासपोर्ट एक्ट और फॉरनेर एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. गुलशाना को पुलिस ने त्रिपुरा जेल भेज दिया है. अधिकारियों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अधिकारी ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क के एंगल से भी जांच कर रहे हैं. प्यार के लिए बार्डर पार भारत पहुंची महिला अब जेल पहुंच गई है.