scorecardresearch

कानपुर में जीका वायरस का पहला मामला आया सामने, एयरफोर्स अफसर हुए संक्रमित

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस (Zika virus) का पहला केस मिला है. बताया जा रहा है कि कानपुर के पोखरपुर इलाके में रहने वाले वायु सेना के एक जवान में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टी हुई है. 

यूपी के कानपुर में जीका वायरस का पहला केस मिला ( प्रतीकात्मक फोटो) यूपी के कानपुर में जीका वायरस का पहला केस मिला ( प्रतीकात्मक फोटो)
हाइलाइट्स
  • यूपी में जीका वायरस का पहला केस आया सामने

  • रोकथाम के लिए कई टीमें गठित की गई

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस का पहला केस मिला है. बताया जा रहा है कि कानपुर के पोखरपुर इलाके में रहने वाले वायु सेना के एक जवान में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टी हुई है. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नेपाल सिंह ने बताया कि वायुसेना अधिकारी पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे और उन्हें जिले के वायुसेना अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्होंने कहा, मामले में रहस्यमय लक्षणों के बाद, रक्त का नमूना एकत्र किया गया और उचित जांच के लिए पुणे भेजा गया, जिससे पुष्टि हुई कि मरीज जीका वायरस पॉजिटिव था. रिपोर्ट शनिवार को मिली थी. सिंह ने कहा कि रोगी के संपर्क में आने वाले और समान लक्षण वाले लोगों के 22 और नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं.

अधिकारियों ने कहा, स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य और नगर निकायों के अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा, कई टीमों को जिले में वायरस के प्रसार की जांच करने का काम भी सौंपा गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश से पहले जीका वायरस के मामले केरल और महाराष्ट्र में पाए गए थे.

ये भी पढ़ें: आज से महाराष्ट्र में कॉलेज छात्रों के लिए विशेष टीकाकरण मुहिम, 25 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच चलेगा ये अभियान

जीका वायरस क्या है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, जीका वायरस एडीज मच्छरों से फैलता है. यह पहली बार 1952 में युगांडा और तंजानिया में लोगों में पहचाना गया था.

लक्षणों में आमतौर पर हल्का बुखार, चकत्ते, नेत्रश्लेष्मलाशोथ, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द या सिरदर्द शामिल हैं. अधिकांश लक्षण दो-सात दिनों तक रह सकते हैं. यौन संभोग के माध्यम से भी वायरस प्रसारित किया जा सकता है.

विशेषज्ञों ने जीका वायरस के संक्रमण और प्रतिकूल गर्भावस्था और भ्रूण के परिणामों के बीच संबंध का भी पता लगाया है.

ये भी पढ़ें: भारत ने आज से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हटाए क्वारंटाइन नियम, जारी की नई गाइडलाइन