scorecardresearch

Instagram पर डाली आत्महत्या के प्रयास की Video, Police पहुंची घर तो लड़की ने कबूला सच... जानिए क्या है मामला

इंस्टा पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए लड़की ने डाली आत्महत्या करने जैसी वीडियो. घर पहंची पुलिस को कबूला सच. मेटा AI ने भेजी थी लड़की का लोकेशन और अलर्ट पुलिस को.

Representative Image Representative Image

लोगों को सोशल मीडिया पर फेमस होने का इतना भूत सवार हो चुका है कि वह किसी भी सीमा को पार करने में नहीं हिचकते. कई मामलों में तो ऐसा भी हुआ है कि रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान से हाथ गवां बैठे हैं. लेकिन दुनिया भर कि इतनी खबरों के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आते. 

हाल ही में एक मामला आगरा के शमसाबाद से सामने आया जहां एक लड़की ने ऐसी रील बनाकर पोस्ट करदी, जिसे देख हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता कि शायद यह आत्महत्या का प्रयास कर रही है. लेकिन इस पूरी कहानी के पीछे का पर्दा जब उठा तो हर कोई दंग रह गया.

कैप्शन ऐसा ही हर कोई हुआ चिंतित
11वीं की इस छात्रा ने 37 सेकंड की एक रील तैयार की, जिसे बाद में इंस्टा पर पोस्ट कर दिया गया. साथ ही लड़की ने पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा, गुड बाय... मिलने आ जाना. अब इसे पढ़ हर कोई सोचेगा कि आखिर वह किसे गुड बाय कह रही है. आखिर वह ऐसा क्यों कह रही है. साथ ही मिलने आ जाते की बात भी किससे कर रही है. 

सम्बंधित ख़बरें

वीडियो देखा मेटा हुआ सतर्क
दरअसल लड़की ने जिस वीडियो को पोस्ट किया उसमें वह दवाई खाती दिख रही है. लेकिन वह किस चीज़ की दवाई है इसका कोई ज़िक्र नहीं. क्या वो बुखार की दवा है या नींद की दवा या फिर कुछ और. इस वीडियो में उसके हाथ में करीब आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां दिखीं. जिन्हें खाने के बाद उसने कहा कि इतनी दवा से काम हो जाएगा... गुड बाय.. मिलने आ जाना. उसका केवल यह वीडियो पोस्ट करना और कैप्शन लिखना था, जिसके फौरन बाद मेटा एक्शन मोड में आ गया और इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया.

मेटा AI ने पुलिस को उसकी लोकेशन भेज थी. साथ ही कहा कि लड़की आत्महत्या का प्रयास कर रही है. उसे बचाइए. लेकिन हैरत की बात है कि लड़की ने पूरे वीडियो में मरने की बात कहीं नहीं कही. साथ ही कैप्शन में भी नहीं था कि वह आत्महत्या कर रही है. लेकिन जो उसने किया उससे यही प्रतीत हुआ कि वह आत्महत्या का प्रयास कर रही है.

पुलिस ने दी दस्तक
सूचना के मिलते ही पुलिस आधे घंटे से भी कम समय में उसे दरवाज़े पहुंच गई. पुलिस को दरवाजे पर देख परिवार भी हैरत में आ गया. जिसके बाद पुलिस ने परिवार को मामला बताया. बाद में पुलिस को पता चला कि उसको तो केवल बुखार है और वह लेट कर आराम कर रही है. जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की. साथ ही पुलिस ने उसकी काउंसलिंग भी की. 

पुलिस ने उसे जानकारी दी कि वीडियो आत्महत्या के प्रयास जैसा लग रहा है, इसलिए उन्हें कदम उठाना पड़ा. साथ ही पुलिस ने परिजनों को लड़की के उपर नज़र रखने को भी कहा है. साथ ही लड़की को समझाया की वह इस प्रकार की रील न बनाया करे.

मंशा से पुलिस हुई दंग
पुलिस ने जब उससे पूछा कि उसने ऐसी रील बना कर इस कैप्शन के साथ पोस्ट क्यों की. तो लड़की का जवाब था कि वह अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहती थी. इसलिए उसने ऐसा करा. बता दें आत्महत्या आपराधिक श्रेणी में आता. साथ ही लड़की की इस हरकत को देख अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोग फेमस होने से लिए किस हद तक जा सकते हैं.