पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ से एक शादीशुदा प्रेमिका की उसके प्रेमी द्वारा गला घोंटकर हत्या करने की घटना सामने आई है. इस मामले में वाकड पुलिस ने आरोपी अनिकेत महादेव कांबले को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक रानी विशाल गायकवाड़ बार-बार अनिकेत पर साथ रहने और शादी करने का दबाव बना रही थी. इसी दबाव से तंग आकर अनिकेत ने प्लान बनाकर रानी गायकवाड़ की हत्या कर दी.
कैसे प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
26 नवंबर को अनिकेत कांबले ने अपनी प्रेमिका रानी विशाल गायकवाड़ को फोन करके घूमने चलने के लिए कहा. जब वे कार में जा रहे थे, तो उनमें फिर से साथ रहने और शादी करने को लेकर बहस हो गई. पहले से प्लान बना चुके अनिकेत ने कहा कि मैं तुम्हें अपने गांव ले जाऊंगा और कार धाराशिव जिले की तरफ मोड़ दी. जैसे ही कार ढोकी गांव के पास आई तो अनिकेत के मन में पक रहे प्लान के मुताबिक कार को सड़क के किनारे ले जाया गया. रानी सो रही थी. अनिकेत ने उसका गला घोंटकर उसे मार डाला. उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया. सदमे में अनिकेत ने लाश को वहीं फेंक दिया. सबूत मिटाने के लिए, उसकी लाश पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया.
26 नवंबर को वाकड पुलिस स्टेशन में रानी विशाल गायकवाड़ के घर से लापता होने की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. मामला गंभीर होने के कारण वाकड पुलिस ने तलाश शुरू कर दी. इसी बीच, रानी गायकवाड़ के मोबाइल नंबर का टेक्निकल एनालिसिस करने पर पता चला कि उसकी अनिकेत कांबले से बार-बार बात हुई थी. इसके अनुसार, पुलिस ने अनिकेत कांबले को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया. अनिकेत, जिसने पहले पुलिस को गुमराह किया था, ने सबूत दिखाते ही अपना जुर्म कबूल कर लिया.
रानी विशाल गायकवाड़ और अनिकेत कांबले दोनों शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं, लेकिन रानी गायकवाड़ के घर पर उनके प्रेम संबंध की जानकारी मिली और इसी वजह से रानी अनिकेत पर साथ रहने और शादी करने का दबाव बना रही था. इन सबसे तंग आकर अनिकेत ने रानी को मारने की योजना बनाई.
(रिपोर्ट- श्रीकृष्ण पांचाल)
ये भी पढ़ें