
आपने डॉग लवर के बारे में तो बहुत सुना होगा. लेकिन राजस्थान के झुंझुनू जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने गांव में दो दिनों के दौरान 25 कुत्तों की गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. व्यक्ति बंदूक लेकर गांव में घूमता है और कुत्ता मिलते ही उसे गोली मार देता है. ऐसे में गांव के कुत्ते अब अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे हैं. तो वहीं इस व्यक्ति की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ क्षेत्र के कुमावास गांव में श्योचंद बावरिया नामक व्यक्ति ने 2 और 3 अगस्त को बंदूक के बल पर 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है. वीडियो में आरोपी को खुलेआम कुत्तों पर फायरिंग कर रहा है. वारदात के बाद गांव की गलियों व खेतों में खून से लथपथ कुत्तों के शव बिखरे मिले हैं.
क्या कहना है पुलिस का?
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही 4 अगस्त को जांच शुरू कर दी गई. जांच में आरोपी की पहचान श्योचंद बावरिया निवासी डुमरा के रूप में हुई. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पशु प्रेमियों ने की मामले की निंदा
पशु प्रेमियों और ग्रामीणों ने इस कृत्य की कड़ी निंदा कर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. क्षेत्र के कुछ जागरूक लोगों ने इस पूरे मामले की सूचना केंद्र सरकार व उसके उच्च अधिकारी और मंत्रियों को भी दी है.
अभी तक उस आरोपी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. लेकिन पशु प्रेमी लगातार इस घटना का विरोध कर रहे हैं. साथ ही इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है. यह पूरा मामला अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी खुलेआम गांव में बंदूक लेकर घूमता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है. साथ ही खुलेआम कुत्तों को गोली मारता हुआ भी दिख रहा है. लोगों ने कहा कि इसमें अन्य स्थानीय लोगों की भी मिली भगत है.
-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट