scorecardresearch

बारिश ने केरल में मचाई तबाही, ताश के पत्तों की तरह गिरा घर

केरल में भारी बारिश से हालात बेकाबू हो रहे हैं. लेकिन राज्य के कई जिलों में बाढ़ बारिश के कहर से लोगों की जान बचाने के लिए सेना और एनडीआरएफ के जवान देवदूत बने हैं. सेना और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव में जुटी है. राह मुश्किल है, चुनौती बड़ी है. लेकिन एक एक जान को बचाने की हर संभव कोशिश जारी है. मूसलाधार बारिश जान पर आफत बनकर आई है. नदियां उफान पर हैं, सैलाब पूरे इलाके को जलमग्न करने पर आतुर है. तबाही के इस मंजर के बीच मौत से जिंदगी की जंग जारी है. देवदूत बने जवान अपनी जान की परवाह ना कर लोगों की जान बचाने में जुटे हैं. बचाव कार्यों में NDRF की कई टीमों को भी लगाया गया है.

A house got washed away by strong water currents of a river in Kottayam's Mundakayam on Sunday following heavy rainfall. A video of the same is now going viral on social media. In the video, the house can be seen collapsing into a gushing river amid heavy rains. However, the occupants of the house were evacuated before the incident took place.