scorecardresearch

बाइडेन से मुलाकात से लेकर UN सभा तक, PM मोदी के अमेरिका दौरे को क्यों कहा जा रहा ऐतिहासिक?

दुनिया के सबसे बड़े मंच से ग्लोबल संदेश देने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा खत्म हो गई. तीन दिन के ऐतिहासिक दौरे की समाप्ती के बाद मोदी न्यूयॉर्क से भारत रवाना हो गए. आज पीएम मोदी दोपहर 12 बजे भारत पहुंचेगें. प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा बेहद ही खास रहा. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से मुलाकात की. इसके अलावे पीएम मोदी क्वाड के पहले वन टू वन शिखर सम्मेलन में भी शामिल हुए. अपने दौरे में प्रधानमंत्री मोदी 23 सितंबर को सुबह वाशिंगटन पहुंचे. पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्टपति जो बाइडने के बीच ऐतिहासिक मुलाकात हुई और फिर क्वाड शिखर सम्मेलन में मोदी ने हिस्सा लिया. दौरे के आखिरी दिन पीएम मोदी ने यूएन महासभा को संबोधित किया. देखें कैसा रहा पीएम मोदी का अमेरिका दौरा.

Prime Minister Narendra Modi on Saturday concluded his three-day historic visit to the US where he addressed the 76th session of the UNGA, attended the first in-person Quad summit, and held bilateral and multilateral engagements. During his visit, PM Modi met with US President Joe Biden, US Vice President Kamala Harris, and his counterparts from Australia Scott Morrison and Japan Yoshihide Suga. Watch the video to know more information.