scorecardresearch
ऑफबीट

7 Amazing Home Cleaning Hacks: घंटों का काम अब मिनटों में... ये 7 हैक्स बनाएंगे आपके रोज के काम को आसान

घंटों की सफाई का काम मिनटों में
1/8

7 smart cleaning hacks that turn hours of work into minutes सफाई एक ऐसी चीज है जो मन को खुशी देती है. अगर आस-पास सफाई रहे तो दिमाग को भी शांति मिलती है. वहीं कई बार कुछ चीजों की सफाई करने में बहुत मुश्किल भी आती है. खासकर जब जिद्दी गंदगी, बदबू या चिकनाई हटाने की बात आती है. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां कुछ डेली लाइफ हैक्स हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप घंटों की सफाई का काम मिनटों में कर सकते हैं. 
 

टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ करेगा सिरका 
2/8

टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ करेगा सिरका 
बाथरूम और किचन की टाइल्स पर जमी गंदगी को साफ करना आसान नहीं होता. लेकिन सिरके के मदद से आप आसानी से इसे भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए सफेद सिरका लें और पानी में मिलाकर एक बोतल से स्प्रे करें. कुछ मिनट छोड़ दें और फिर ब्रश से रगड़ें. ऐसा करने से टाइल्स फिर से शीशे की तरह साफ और चमकदार दिखेंगी. 

ओवन को साफ करने के लिए करें नमक का इस्तेमाल
3/8

ओवन को साफ करने के लिए करें नमक का इस्तेमाल
आज तक खाने में आपने नमक का इस्तेमाल किया होगा. आज हम आपको खाना बनाने वाले ओवन को नमक से साफ करने का हैक बता रहे हैं. ओवन के अंदरूनी हिस्से को गिले कपड़े से पोंछ दें और फिर नमक छिड़क कर छोड़ दें. थोड़ी देर बाद स्क्रबर से साफ करें. आपको मिलेगा कि जिद्दी दाग आसानी से निकल गएं. 

बर्फ का इस्तेमाल कर खाने से एक्सट्रा तेल निकाल लें
4/8

बर्फ का इस्तेमाल कर खाने से एक्सट्रा तेल निकाल लें
करी या ग्रेवी में अगर ज्यादा तेल हो गया है तो उसे बर्फ से निकाल सकते हैं. एक बर्फ लें और उसे तेल के ऊपर से घूमा कर निकाल लें. तेल तुरंत बर्फ के टुकड़े के साथ जमकर ऊपर आ जाएगा.

दो चम्मच कॉफी पाउडर से होगी फ्रिज की बदबू दूर 
5/8

दो चम्मच कॉफी पाउडर से होगी फ्रिज की बदबू दूर 
फ्रिज में आने वाली बदबू आपको परेशान कर रही है, तो एक कटोरी में दो चम्मच कॉफी पाउडर लें, और उसे फ्रीज में रख दें. कॉफी बदबू सोख लेता है और फ्रिज को फिर से फ्रेश कर देता है.

लकड़ियों के फर्निचर को नारियल तेल से चमकाएं 
6/8

लकड़ियों के फर्निचर को नारियल तेल से चमकाएं 
कई बार रखे-रखे धूल के कारण लकड़ी के फर्नीचर रूखे लगने लगते हैं और उनकी चमक कम हो जाती है. ऐसे में आप लकड़ी के फर्नीचर पर थोड़ा नारियल तेल लगाकर सूखे कपड़े से पोंछ दें. इससे फर्नीचर की प्राकृतिक चमक लौट आती है और दरारें भी कम दिखती हैं.

कॉफी मेकर को सिरका डाल कर चमकाएं
7/8

कॉफी मेकर को सिरका डाल कर चमकाएं
कॉफी मेकर में जमा मैल हटाने के लिए एक चम्मच सिरका को एक कप पानी में मिलाकर मशीन को ऑन कर दें. बाद में सादा पानी चलाकर साफ कर लें. इससे मशीन साफ और सुरक्षित दोनों रहती है.

इलेक्ट्रिक टूथब्रश से करें कुकर को साफ   
8/8

इलेक्ट्रिक टूथब्रश से करें कुकर को साफ   
कुकर के ढक्कन और रबर के आसपास जमी गंदगी साफ करना मुश्किल होता है. वहीं इलेक्ट्रिक टूथब्रश इस काम को आसान बना देता है. आप ढक्कन के आस-पास की गंदगी को इस ब्रश से साफ कर सकते हैं.