राजस्थान के मशहूर हिल स्टेशन माउंट आबू के पास एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां हैप्पी डे होटल में पांच सैलानियों का एक समूह जिनमें एक महिला भी शामिल थी खाने का लुत्फ उठाने पहुंचा. लेकिन जब खाने का बिल आया, तो सभी की नीयत डगमगा गई. उन्होंने 10,900 रुपये का बिल चुकाने के बजाय एक चालाकी भरा प्लान बनाया और होटल से बिना भुगतान किए फरार होने की कोशिश की.
जानकारी के मुताबिक, गुजरात से आए इन पांच सैलानियों ने सियावा इलाके के हैप्पी डे होटल में कई तरह के पकवान ऑर्डर किए और जमकर खाना खाया. लेकिन जब भुगतान की बारी आई, तो सबने एक-एक कर रेस्टरूम जाने का बहाना बनाया. होटल स्टाफ को कुछ समझ में आने से पहले ही सभी गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए.
सीसीटीवी कैमरा बना मदद का साहारा
कुछ ही मिनटों में होटल मालिक और वेटर को शक हो गया कि मेहमान बिल चुकाए बिना भाग निकले हैं. उन्होंने तुरंत पीछा शुरू किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि कार अंबाजी की ओर जा रही है. जो राजस्थान और गुजरात की सीमा पर स्थित है. होटल मालिक ने कार का पीछा करते हुए पुलिस को सूचना दी. ट्रैफिक जाम में फंसी कार को पुलिस और होटल मालिक ने मिलकर रोक लिया.
गिरफ्तारी के बाद इन सैलानियों ने अपने एक दोस्त को फोन कर स्थिति समझाई. कुछ ही देर में उनके मित्र ने होटल मालिक के खाते में ऑनलाइन पेमेंट के ज़रिए 10,900 रुपये भेज दिए. इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोग इस घटना को “सस्ता रोमांच, महंगा सबक” बता रहे हैं. वहीं कुछ यूज़र्स ने मज़ाक में कहा कि “भोजन इतना स्वादिष्ट था कि सैलानियों को बिल भूल गया.” माउंट आबू जैसे पर्यटन स्थलों पर इस तरह की घटनाएं होटल संचालकों के लिए सिरदर्द बनती जा रही हैं. लेकिन इस बार, ‘डाइन एंड डैश’ की यह कोशिश ट्रैफिक जाम में फंसकर बुरी तरह नाकाम हो गई.