अमेरिका में बच्चों के ये नाम रखने की है मनाही
अमेरिका में बच्चों के ये नाम रखने की है मनाही हमारे देश में जब बच्चे पैदा होते हैं, तो उनका नाम पप्पू, राजू, मुन्ना, दगडू जो भी मन हो रख देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका में कुछ ऐसे नाम भी हैं जिन्हें आप अपने बच्चे को नहीं दे सकते, क्योंकि वे वहां के कुछ राज्यों में प्रतिबंधित हैं. अगर आप ये नाम अपने बच्चों को देते हैं तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है. चलिए आपको बताते हैं इन नामों के बारे में.
Jesus Christ (जीसस क्राइस्ट)
ईसाई धर्म के इस अत्यंत पवित्र नाम का इस्तेमाल बच्चे के लिए करना कई लोगों को धार्मिक रूप से असम्मानजनक लग सकता है. इसलिए कई राज्यों में ऐसा नाम रजिस्ट्रेशन के दौरान स्वीकार नहीं किया जाता.
Majesty (मैजेस्टी)
मैजेस्टी शब्द एक तरह का शाही या आधिकारिक संबोधन माना जाता है. नाम की जगह अगर कोई टाइटल इस्तेमाल किया जाए, तो सरकारी दस्तावेजों में भ्रम पैदा हो सकता है. इसलिए कई जगह इसे नाम के रूप में मान्यता नहीं मिलती.
Queen (क्वीन)
क्वीन भी एक पदवी है, व्यक्तिगत नाम नहीं. इस वजह से इसे भी अक्सर अस्वीकार कर दिया जाता है, ताकि किसी तरह की गलतफहमी या आधिकारिक भ्रम न हो.
King (किंग)
किंग नाम भी अधिकार, शक्ति और पद का संकेत देता है. इसी कारण कई राज्यों में ऐसे टाइटल वाले नामों को अनुमति नहीं मिलती.
Santa Claus (सांता क्लॉज)
सांता क्लॉज देश-दुनिया में एक मशहूर किरदार है. यह नाम रखने से बच्चे को मजाक का सामना करना पड़ सकता है और कानूनी दस्तावेजों में भी दिक्कतें आती हैं. इसलिए कई राज्यों में इसका प्रयोग नाम के रूप में नहीं किया जाता.
III (रोमन नंबर)
सिर्फ नंबर या रोमन अंक को नाम के रूप में लिखना उपयुक्त नहीं माना जाता. कानूनी तौर पर नाम में अक्षरों का होना जरूरी है. इसलिए 'III' जैसे नाम रजिस्ट्रेशन में पास नहीं होते.
Adolf Hitler (एडॉल्फ हिटलर)
एडॉल्फ हिटलर इतिहास के काले अध्याय से जुड़ा यह नाम नफरत और हिंसा की याद दिलाता है. इसी कारण कई जगह इसे नाम के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता, ताकि नफरत फैलने या सामाजिक विवाद की स्थिति न बने.
ये भी पढ़ें: