घर पर बनाएं टेस्टी और फ्लफी मालपुआ
घर पर बनाएं टेस्टी और फ्लफी मालपुआ
बसंत पंचमी का नाम आते ही घर में मीठी खुशबू, पीले रंग की रौनक और पारंपरिक पकवानों की याद ताजा हो जाती है. कई क्षेत्र में इस दिन माल पुआ बनाना बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन कई बार चाहकर भी घर पर वैसा फ्लफी और सॉफ्ट माल पुआ नहीं बन पाता जैसा गांव या ननिहाल में बनता था. कभी पुआ कड़ा हो जाता है, तो कभी तेल ज्यादा सोख लेता है. तो कभी कढ़ाई में चिपकने लगता है. अगर आपके साथ भी यही दिक्कत होती है, तो इस आसान ट्रिक की मदद से आप घर बैठे एकदम देसी स्टाइल वाला मालपुआ बना सकते हैं.
माल पुआ बनाने का सामान
फ्लफी माल पुआ का सीक्रेट ट्रिक
अक्सर लोग बैटर को फूलने का मौका नहीं देते और तुरंत तल देते हैं. ऐसा करने से पुआ कड़ा हो जाता है. असली ट्रिक यह है कि बैटर को कम से कम 50 से 60 मिनट पहले ढककर छोड़ दें. इससे सूजी फूल जाती है और माल पुआ अंदर से सॉफ्ट बनता है. साथ ही गुड़ या चीनी को दूध में हल्का गर्म कर के घोल लें, इससे मिठास अच्छी आती है.
गांव स्टाइल माल पुआ बनाने का तरीका
परोसने का पारंपरिक तरीका
कई जगहों पर माल पुआ को ठंडाई या फिर सब्जी के साथ परोसा जाता है. वहीं बसंत पंचमी के दिन इसे पीले फूलों के साथ मां सरस्वती को चढ़ाया जाता है और फिर पूजा के बाद प्रसाद के रूप में भी रखा जाता है.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें