scorecardresearch

Makar Sankranti khichdi Recipe: मकर संक्रांति पर ऐसे बनाएं परफेक्ट उड़द दाल की खिचड़ी... बच्चे भी मांगकर खाएंगे

मकर संक्रांति में उड़द दाल की खिचड़ी खाने का रिवाज सालों से चला आ रहा है. आज हम आपको इसकी ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो बनाने में आसान है और स्वाद में भी लाजवाब होती है. यही वजह है कि बच्चे भी इसे बड़े शौक से खा लेते हैं.

उड़द दाल की खिचड़ी उड़द दाल की खिचड़ी
हाइलाइट्स
  • मकर संक्रांति पर इस तरीके से बनाएं रेसिपी

  • सबसे आसान और स्वादिष्ट बनती है यह खिचड़ी

Makar Sankranti khichdi Special Recipe at Home 2026 मकर संक्रांति पर पौराणिक मान्यता है कि खिचड़ी खाने से साल भर के लिए सभी ग्रह दोष कट जाते हैं और जीवन पर ग्रहों का शुभ असर पड़ता है. वहीं, इस दिन खिचड़ी का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है. दूसरी मान्यता यह भी है कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी खाने से शनि देव की दृष्टि हम पर नहीं पड़ती और आने वाला साल खुशहाल बीतता है.

आज हम आपको मकर संक्रांति पर बनने वाली स्पेशल खिचड़ी की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं. यह रेसिपी इतनी स्वादिष्ट होती है कि बच्चे भी इसे बिना नखरे किए, बड़े प्रेम से खा लेते हैं.

खिचड़ी बनाने का सामान

  • छिलके या बिना छिलके वाली उड़द की दाल- 1 कप
  • चावल- आधा कप
  • घी- 2 चम्मच
  • जीरा- आधा चम्मच
  • हींग- एक चुटकी
  • अदरक- 2 इंच
  • लहसुन- 4 से 5 कलियां
  • हल्दी- आधा छोटा चम्मच
  • नमक- स्वाद अनुसार
  • पानी- चावल और दाल की सतह से 2 इंच ज्यादा

इस तरह से बनाएं खिचड़ी, घर में सबको आएगी पसंद

  • सबसे पहले दाल और चावल को अच्छे से धो लें और बनाने से पहले 2 घंटे के लिए भिगोकर रख दें.
  • अब गैस ऑन करें और उस पर कुकर चढ़ाएं.
  • जब कुकर गर्म हो जाए, तो उसमें घी डालें और फिर जीरा डालें.
  • जीरा चटकने लगे तो उसमें हींग, अदरक और लहसुन डालकर अच्छी तरह भूनें.
  • जब सब चीजें गोल्डन हो जाएं, तो इसमें भीगे हुए चावल और दाल डाल दें.
  • ढक्कन बंद करने से पहले नमक और हल्दी डालकर अच्छे से मिलाएं. इसके बाद जरूरत के हिसाब से पानी डालें और कुकर का ढक्कन बंद कर दें.
  • आंच को मध्यम रखें और 1 से 2 सीटी आने तक खिचड़ी को अच्छी तरह पकने दें.
  • ढक्कन खोलकर देखें, अगर खिचड़ी ज्यादा गाढ़ी लगे तो इसमें थोड़ा गर्म पानी डालकर पतला किया जा सकता है.

उड़द दाल की खिचड़ी पकने के बाद बहुत मुलायम बनती है, जिसे बच्चे और बुजुर्ग आसानी से खा लेते हैं. इसमें घी की खुशबू, लहसुन और अदरक का स्वाद बच्चों को भी खूब पसंद आता है. यह खिचड़ी पेट पर भारी नहीं लगती और बच्चे इसे बिना नखरे खा भी लेते हैं.

 

ये भी पढ़ें