scorecardresearch

Terrace garden tips: छत पर गार्डनिंग करने से पहले जरूर जान लें ये बातें, वरना मेहनत हो जाएगी बेकार!

Terrace Garden सिर्फ शौक नहीं है, बल्कि यह सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद है. लेकिन इसे शुरू करने से पहले छत की मजबूती, वॉटरप्रूफिंग, मिट्टी और पानी जैसी बेसिक चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

terrace garden terrace garden

क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी छत सिर्फ धूप और बारिश झेलने के लिए नहीं, बल्कि हरी-भरी बगिया बनने के लिए भी परफेक्ट जगह है? जी हां, आजकल Terrace Garden का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है. लोग अपनी छत पर सब्जियां, फल और फूल उगा रहे हैं. इससे न सिर्फ घर हरा-भरा लगता है, बल्कि ताज़ी और ऑर्गेनिक सब्जियां भी आसानी से मिल जाती हैं.

लेकिन, कई लोग बिना सही जानकारी के Terrace Garden शुरू कर देते हैं और बाद में निराश हो जाते हैं. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि Terrace Garden शुरू करने से पहले किन-किन चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

1. छत की मजबूती जांचना है सबसे पहला कदम

Terrace Garden बनाने का मतलब है कि आपकी छत पर मिट्टी, गमले, पानी और पौधे रहेंगे. यह सब मिलकर छत पर वजन डालते हैं. इसलिए सबसे पहले यह ज़रूरी है कि आप अपनी छत की लोड कैपेसिटी (Load Capacity) की जांच करवा लें. अगर छत कमजोर होगी तो बाद में पानी रिसाव (Leakage) और दरार जैसी दिक्कतें आ सकती हैं.

2. सही वॉटरप्रूफिंग करना है जरूरी

Terrace Garden की सबसे बड़ी समस्या होती है- पानी का रिसाव. जब पौधों को पानी दिया जाता है तो अक्सर पानी नीचे तक चला जाता है और दीवारों में सीलन या छत में लीकेज की समस्या खड़ी कर देता है. इसलिए Terrace Garden शुरू करने से पहले छत पर प्रॉपर वॉटरप्रूफिंग कराना बेहद ज़रूरी है.

3. मिट्टी और खाद का सही चुनाव

कई लोग सोचते हैं कि Terrace Garden में सामान्य बगीचे वाली मिट्टी डाल देंगे तो काम हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है. छत पर भारी मिट्टी डालने से छत पर जरूरत से ज़्यादा वज़न बढ़ जाता है. इसलिए Terrace Garden के लिए हल्की मिट्टी का मिक्स (Light Soil Mix) इस्तेमाल करना चाहिए, जिसमें मिट्टी, कोकोपीट और खाद (Compost) का बैलेंस हो. इससे पौधे जल्दी और हेल्दी बढ़ते हैं.

4. धूप और हवा का सही प्रबंधन

हर पौधे की जरूरत अलग होती है. कुछ पौधों को ज्यादा धूप चाहिए, जबकि कुछ को छांव. Terrace Garden शुरू करने से पहले यह देख लें कि आपकी छत पर किस दिशा से धूप आती है और कितने घंटे तक रहती है. अगर सीधी धूप ज्यादा आती है तो शेड नेट (Shade Net) लगाना सही रहेगा.

5. पौधों और गमलों का सही चुनाव

Terrace Garden के लिए छोटे और हल्के गमले सबसे बेहतर रहते हैं. आजकल मार्केट में ग्रो बैग्स (Grow Bags) भी मिलते हैं, जो छत के लिए परफेक्ट हैं. सब्जियों के लिए धनिया, पुदीना, पालक, टमाटर, मिर्च और लौकी जैसी आसान फसलें शुरुआत में ट्राय करनी चाहिए.

6. पानी की व्यवस्था

Terrace Garden में पौधों को नियमित पानी देना जरूरी है. अगर आप रोज़ाना समय नहीं निकाल सकते तो ड्रिप इरिगेशन सिस्टम (Drip Irrigation System) लगाना सबसे अच्छा विकल्प है. इससे पानी भी बर्बाद नहीं होगा और पौधे भी हेल्दी रहेंगे.

7. कीट और रोग से बचाव

पौधों में कीड़े और रोग लगना आम बात है. Terrace Garden के लिए केमिकल कीटनाशकों की जगह ऑर्गेनिक पेस्टिसाइड जैसे नीम का तेल, गौमूत्र और छाछ का स्प्रे करना बेहतर है. इससे पौधे भी सुरक्षित रहेंगे और सब्जियां भी शुद्ध मिलेंगी.

Terrace Garden सिर्फ शौक नहीं है, बल्कि यह सेहत और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद है. लेकिन इसे शुरू करने से पहले छत की मजबूती, वॉटरप्रूफिंग, मिट्टी और पानी जैसी बेसिक चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अगर आपने सही तैयारी कर ली तो आपकी छत भी एक हरे-भरे गार्डन में बदल जाएगी, जहां ताजी हवा और ताजी सब्जियां दोनों मिलेंगी.

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है)