बिनमैन ने बताए कचरा उठाने के नियम
बिनमैन ने बताए कचरा उठाने के नियम
क्या आपको पता है कि कूड़ा उठाने वालों के भी नियम होते हैं, वो अगर चाहें तो आपके घर के बाहर पड़े कचरे को उठाने से मना कर सकते हैं. जी हां, एक बिनमैन (कूड़ा उठाने करने वाला कर्मचारी) ने बताया है कि एक छोटी-सी आम गलती आपके कूड़े को उठाए जाने से रोक सकती है. यह ऐसी बात है, जिस पर आमतौर पर लोग ध्यान नहीं देते, लेकिन कूड़ा उठवाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है.
दरअसल, टिक टॉक पर The No.1 Binman नाम से मशहूर एक बिनमैन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लोगों को जरूरी सलाह दी है. उनका कहना है कि अक्सर लोग अपने कूड़ेदान को जरूरत से ज्यादा भर देते हैं, और यही वजह बनती है कि सफाईकर्मी उसे उठाने से मना कर देते हैं. खासतौर पर क्रिसमस और नए साल के बाद जब घरों में कचरा ज्यादा निकलता है तो यह समस्या और बढ़ जाती है.
बिनमैन के होते हैं अपने नियम
वीडियो में बिनमैन ने बताया कि, 'हमें साफ निर्देश दिए जाते हैं कि अगर बिन ज्यादा भरा हुआ है, उसका ढक्कन पूरी तरह बंद नहीं हो रहा है और वह ऊपर से खुला है, तो उसे नहीं उठाना है. ऐसे बिन उठाने में उनके गिरने और कूड़ा सड़क पर फैलने का खतरा रहता है. अगर बिन ऊपर तक भरा हो, तो हमें उसे ‘ओवरफिल्ड बिन’ के तौर पर रिकॉर्ड करना होता है और कलेक्ट नहीं करना होता.'
आगे उन्होंने आगे कहा, 'आप एक बिन के लिए पैसे देते हैं, यानी उतना ही कूड़ा जितना ढक्कन बंद होने तक उसमें आ सके. अगर कूड़ा सही तरीके से नहीं भरा गया, तो ट्रक में डालते समय वह बाहर भी गिर सकता है. आमतौर पर हम गिरा हुआ कूड़ा उठा लेते हैं, लेकिन अगर वह पीछे से उड़कर गिर जाए और किसी को दिखे ही नहीं, तो फिर समस्या हो जाती है. इसलिए कृपया बिन को ज्यादा न भरें. वरना कूड़ा हर जगह फैलेगा और फिर लोग सफाईकर्मियों से बहस करेंगे, जबकि गलती उनकी खुद की होती है.'
कचरा उठाने से कर सकते हैं मना
कभी-कभी सफाईकर्मी बिन के पास लगे एक्सट्रा थैले (साइड वेस्ट) या खुले ढक्कन वाले बिन को नहीं उठाते और उस पर स्टिकर लगा देते हैं, ताकि अगली बार निवासी गलती सुधार सके. ज्यादा भरे बिन से कूड़ा गिरकर सड़क गंदी हो सकती है और गलत सामान मिल जाने से पूरा रीसाइक्लिंग लोड भी खराब हो सकता है.
अगर आपका बिन अक्सर भारी हो जाता है, तो कुछ उपाय अपनाए जा सकते हैं. हमेशा ध्यान रखें कि बिन का ढक्कन पूरी तरह बंद हो। सारा कूड़ा बिन के अंदर ही डालें, बाहर थैले न रखें. सही तरीके से रीसाइक्लिंग करें और अनावश्यक पैकेजिंग कम करें. जरूरत पड़ने पर आप अपने स्थानीय परिषद या नगर निगम से बड़ा बिन लेने का अनुरोध भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: