
कहते हैं कि प्यार का इज़हार हमेशा खास होना चाहिए, लेकिन ग्वाटेमाला (Guatemala) में एक कपल का प्रपोज़ल वाकई दुनिया का सबसे यादगार बन गया. यहां एक युवक ने जब अपनी लॉन्ग-टर्म गर्लफ्रेंड को प्रपोज़ किया, तभी अचानक पास में मौजूद ज्वालामुखी फट पड़ा! आसमान में धुएं और लावा के साथ प्यार का इज़हार हुआ और यह नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
ज्वालामुखी की गूंज के बीच गूंजा "Will You Marry Me?"
ग्वाटेमाला के वोल्कान एकातेनांगो (Volcan Acatenango) पर जस्टिन ली (Justin Lee) ने अपनी गर्लफ्रेंड मॉर्गन (Morgan) को प्रपोज़ करने का प्लान बनाया था. वह घुटनों के बल बैठा और रिंग निकालते ही पीछे खड़ा वोल्कान फुएगो (Volcan Fuego) जोरदार तरीके से फट पड़ा.
लावा, धुआं और आग के बीच यह प्रपोज़ल किसी फैंटेसी मूवी जैसा लग रहा था.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जस्टिन जैसे ही प्रपोज़ करता है, पीछे से ज्वालामुखी चमकते लावे के साथ फट पड़ता है. मॉर्गन हैरान रह जाती हैं और फिर इस परफेक्ट टाइमिंग को देखकर हंसते हुए "हां" कह देती हैं.
वीडियो वायरल, लोग बोले- "ज्वालामुखी भी खुश था!"
यह वीडियो पहली बार 6 जून को शेयर हुआ था, लेकिन 18 अगस्त को इंस्टाग्राम पर फिर से अपलोड होते ही वायरल हो गया. लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा और जमकर रिएक्ट किया.
एक यूज़र ने लिखा, “यह तो सीधे किसी फैंटेसी बुक से निकला सीन लगता है.” दूसरे ने मजाक में कहा, “लगता है ज्वालामुखी भी आपकी शादी से एक्साइटेड था.” वहीं एक और ने लिखा, “लावा, लाइटनिंग, लव, सवाल और जवाब... सबकुछ एकदम परफेक्ट है.”
ज्वालामुखी और आध्यात्मिक महत्व
मॉर्गन ने भी इस पल की अहमियत बताते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “मेरे लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड @jleenumbers ने मुझे वोल्कान एकातेनांगो पर प्रपोज़ किया. पीछे जो ज्वालामुखी फट रहा था, वो वोल्कान फुएगो है. हमें बहुत किस्मत से यह नज़ारा देखने को मिला क्योंकि पूरे दिन यह पहली बार फटा था.”
उन्होंने आगे बताया कि ग्वाटेमाला की आदिवासी संस्कृति (Indigenous Culture) में वोल्कान फुएगो का गहरा आध्यात्मिक महत्व है.
यहां माना जाता है कि ज्वालामुखी का फटना एक आध्यात्मिक संकेत होता है और लोग इसे देवताओं की शक्ति मानते हैं. यहां तक कि स्थानीय लोग ज्वालामुखी विस्फोट को अनुष्ठानों और बलिदानों का समय मानते हैं.
"प्यार का नया लेवल!
मॉर्गन ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “यह वाकई ‘I lava you’ का नया लेवल था.” उनका यह कैप्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसे कपल के लिए यूनिवर्स का गिफ्ट बताया.
अक्सर लोग प्रपोज़ल के लिए बीच, रोमांटिक डिनर या पहाड़ों का चुनाव करते हैं. लेकिन यह प्रपोजल दिखाता है कि कभी-कभी प्रकृति भी आपके प्यार की गवाह बन जाती है. इस कपल के लिए ज्वालामुखी का यह विस्फोट जीवनभर का सबसे ड्रामेटिक और यादगार पल बन गया.