scorecardresearch

December and January Plant: दिसंबर और जनवरी में इन पौधों को लगाएं... खिलखिला उठेगी बालकनी

अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बालकनी सर्दियों में फूलों से भरी रहे तो जरूर लगाएं बालकनी में ये पौधे.

गेंदे का फूल गेंदे का फूल
हाइलाइट्स
  • दिसंबर और जनवरी में इन पौधों को बालकनी में लगाएं

  • सुंदर लगती है बालकनी

  • बेहद आसान है लगाना

सर्दियों का मौसम बालकनी में पौधे उगाने के लिए बिल्कुल अच्छा माना जाता है. ठंडी- ठंडी हवा और हल्की धूप, कई पौधों को तेजी से बढ़ने में मदद करती है. अगर आप अपनी बालकनी में रंग-बिरंगे फूलों और हरे-भरे पौधों लगाकर सुंदर तरीके से सजाना चाहते हैं, तो ठंडी का मौसम आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हो सकता है.

गेंदा
गेंदा सर्दियों का सबसे पसंद किए जाने वाला फूल है. इसे बहुत कम देखभाल की जरूरत पड़ती है और यह हर तरह की मिट्टी में आसानी से उग भी जाता है. अगर दिसंबर और जनवरी में आप गमले में गेंदा लगाने का सोच रहे हैं तो यह एकदम सही वक्त है. इससे आपकी बालकनी बड़े-बड़े पीले और नारंगी रंगों के फूलों से भर जाएगी.

पिंटुनिया 
पिंटुनिया के फूल गुलाबी, बैंगनी, सफेद, पीले कई रंगों में उगते हैं. यह पौधा ठंड के मौसम में बहुत तेजी से उगता है और पौधे में लगातार फूल आते रहते हैं. अगर आप रंगीन बालकनी चाहते हैं, तो पिंटुनिया एक बेहतरीन ऑप्शन है.

गुलदाउदी
गुलदाउदी यानी क्राइसेंथेमम सर्दियों में सबसे ज्यादा खिलने वाला फूल है. यह कई किस्म में उगती है और एक पौधा में अलग-अलग रंग व आकार के फूल उगते हैं. इस पौधे को धूप बहुत पसंद होती है, इसलिए इसे बालकनी की धूप वाली जगह पर रख सकते हैं.

पालक और मेथी
अगर आप किचन गार्डनिंग करना पसंद करते हैं, तो यह मौसम पालक और मेथी लगाने के लिए अच्छा मौका है. यह सब्जियां ठंड में बहुत तेजी से उगती हैं और 25 से 30 दिनों में ही ताजे पत्ते खाने के लिए तैयार हो जाते हैं. इसे घर की बालकनी में उगाना बेहद आसान है.

गुलाब
सर्दियों में गुलाब की खूबसूरती और बढ़ जाती है. ठंड का मौसम इसके फूल के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इस मौसम में फूल ज्यादा बड़े और सुंदर उगते हैं. आप पॉट में मिनी रोज या हाइब्रिड गुलाब लगा सकते हैं, जिससे बालकनी पर हमेशा एक खुशबू बनी रहती है.

एलोवेरा
एलोवेरा सर्दियों में भी आसानी से बढ़ जाता है. इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती और कम धूप में भी यह हरा-भरा बना रहता है. बालकनी में एक एलोवेरा का पौधा लगाकर आप स्किन और हेल्थ दोनों का फायदा पा सकते हैं.

अगर आप इन पौधों को सही धूप, उचित पानी और हल्की खाद देते रहें, तो आपकी बालकनी कुछ ही दिनों में खिलखिलाती हुई नजर आएगी. सर्दियों में पौधे लगाना आसान भी है और मजेदार भी. बस थोड़ी देखभाल, और आपकी बालकनी बन जाएगी एक खूबसूरत मिनी गार्डन. 

ये भी पढ़ें