scorecardresearch

साली के साथ हाथों में हाथ डाल घूम रहा था युवक...पत्नी ने पकड़ा और हेलमेट से कर दी पिटाई, बहन को भी खरी खोटी सुनाई

एक युवक अपनी साली के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में घूम रहा था. किसी तरह यह बात युवक की पत्नी को पता चल गई. पत्नी तुरंत मौके पर पहुंच पहुंची और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

Wife beats husband with helmet Wife beats husband with helmet
हाइलाइट्स
  • पति को हेलमेट से पीटने लगी पत्नी

  • पत्नी ने पकड़ा और हेलमेट से कर दी पिटाई

जोधपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक महिला ने अपने पति को ही सबके सामने पीटना शुरू कर दिया. महिला के हाथ में हेलमेट था और वो उसी से अपने पति की धुनाई करने लगी.

साली के साथ घूमते पकड़ा गया पति
घटना मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है. एक युवक अपनी साली के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में घूम रहा था. किसी तरह यह बात युवक की पत्नी को पता चल गई. पत्नी तुरंत मौके पर पहुंच पहुंची और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

पति को हेलमेट से पीटने लगी पत्नी
पत्नी ने पति को देखते ही अपना आपा खो दिया. गुस्से में उसने पास ही रखा हेलमेट उठाया और पति पर ताबड़तोड़ वार करने लगी. वह लगातार चिल्ला रही थी कि उसका पति उसकी बहन के साथ अवैध संबंध में है और दोनों उसे धोखा दे रहे हैं. घटना के समय वहां कई लोग मौजूद थे. किसी ने झगड़े का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला किस तरह पति को हेलमेट से मार रही है और साली को भी खरी-खोटी सुना रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस
विवाद बढ़ता देख मौके पर उदय मंदिर थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने पति, पत्नी और साली को थाने ले जाकर पूछताछ की. थाना अधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि प्रथम दृष्टि मामला पारिवारिक विवाद और अवैध संबंधों का है. थाने में समझाइश के बाद तीनों को छोड़ दिया गया. पुलिस ने बताया कि अगर भविष्य में दोबारा इस तरह का विवाद हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जोधपुर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट