
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब आम नागरिकों को एक स्मार्टफोन ऐप के जरिए ट्रैफिक सिस्टम का हिस्सा बना रही है. जी हां, एक ऐसा ऐप जो आपको न सिर्फ नियम तोड़ने वालों की रिपोर्ट करने की आजादी देता है, बल्कि इसके बदले हर महीने 50 हजार रुपए तक कमाने का मौका भी देता है.
इस ऐप के जरिए कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक क्लिक में गलत पार्किंग, बिना हेलमेट, रेड लाइट जंप आदि की फोटो खींचकर ऐप के माध्यम से अपलोड कर सकता है. रजिस्ट्रेशन के बाद जब आपका सबमिशन वैध पाया जाता है और चालान इश्यू होता है, तो आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स या मनी के रूप में इनाम भी मिलता है.
हर नागरिक ट्रैफिक रक्षक
डीसीपी ट्रैफिक एसके सिंह के मुताबिक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्मार्ट ऐप के जरिए अब लोग हर दिन लगभग 1400 से 1500 ट्रैफिक वायलेशन रिपोर्ट कर रहे हैं. यह सिर्फ आंकड़ा नहीं, बल्कि एक सोशल ट्रासफॉर्मेशन है, जो दिखाता है कि अब नागरिक सिर्फ शिकायत करने वाले नहीं रहे, वे खुद कानून व्यवस्था को लागू कराने वाले हिस्सेदार बन चुके हैं.
कैसे बने सिविल ट्रैफिक हीरो?
1. आपको सबसे पहले Google play store से Traffic prahari ऐप डाउनलोड करना होगा.
2. फिर मोबाइल नंबर और OTP के जरिए रजिस्ट्रेशन करें.
3. जब भी आप सड़क पर किसी गाड़ी को ट्रैफिक नियम तोड़ते देखें, तो उसकी स्पष्ट फोटो खींचें और समय तथा स्थान की जानकारी के साथ ऐप अपलोड कर दें.
4. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इन तस्वीरों का जांच करती है और नियम तोड़ने वाले वाहन मालिक को ई-चालान जारी करती है.
5. इस ऐप के अंदर आपको Report offence का ऑपशन मिलेगा, जहां पर आप देख पाएंगे कि उन लोगों का चालान कटा या नहीं, जिसकी आपने शिकायत की है.
6. इस नई पहल ने लोगों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है. लोग अब WhatsApp ग्रुप बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों के वायलेशन की फोटोज अपलोड कर रहे हैं.
किस तरह मिलेगा इनकम का मौका?
जो लोग सबसे ज्यादा सही रिपोर्ट भेजते हैं, उन्हें हर महीने कैश इनाम भी मिलता है. पहला स्थान पाने वाले को 50 हजार रुपए, दूसरा स्थान पाने वाले को 25 हजार रुपए, तीसरा स्थान पाने वाले को 15 हजार और चौथा स्थान पाने वाले को 10 हजार रुपए तक का पुरस्कार दिया जाएगा. यह पहल युवाओं के लिए आय का एक अनोखा जरिया बन रहा है.
(ये स्टोरी पूजा कदम ने लिखी है. पूजा जीएनटी डिजिटल में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)