Home Dental Treatment Gone Wrong
Home Dental Treatment Gone Wrong चीन के फुजियान प्रांत की रहने वाली 24 साल की वू को अपने दांतों के लिए ऑर्थोडॉन्टिक रिटेनर बनवाना था, लेकिन काम के चलते उनके पास डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं था. इसलिए उन्होंने ऑनलाइन एक डेंटल इम्प्रेशन किट मंगवाई और घर पर ही खुद से मोल्ड बनाने की कोशिश की.
गलती से प्लास्टर का इस्तेमाल कर बैठीं
किट में निर्देश दिए गए थे कि पहले समुद्री घास से बने एल्जिनेट (alginate) नामक पदार्थ से दांतों और मसूड़ों का इम्प्रेशन बनाएं, जो आसानी से मुंह से निकल जाता है. इसके बाद उस इम्प्रेशन में प्लास्टर डालकर उसके सख्त होने का इंतजार करें लेकिन वू ने गलती से एल्जिनेट की जगह सीधे प्लास्टर को ही ट्रे में भरकर अपने मुंह में डाल लिया.
मुंह में ही जम गया प्लास्टर, सांस लेना हुआ मुश्किल
प्लास्टर जैसे-जैसे सख्त होने लगा, वू को महसूस हुआ कि वह अब ट्रे को मुंह से निकाल नहीं पा रही हैं. प्लास्टर ने उनके पूरे दांतों को ढक लिया था और मुंह लगभग सील हो गया था. धीरे-धीरे सांस लेना भी मुश्किल हो गया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
वू को फुजियान मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुड़े स्टोमैटोलॉजिकल अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉ. लियू यीटिंग और एक नर्स ने मिलकर पूरे एक घंटे तक धीरे-धीरे प्लास्टर को ग्राइंड करके निकाला. डॉक्टर के मुताबिक, प्लास्टर से मुंह के टिशूज को भी नुकसान पहुंच सकता था.
सिर्फ 4 डॉलर में मिल रही हैं ऐसी किट्स
चीन में ऐसे डेंटल इम्प्रेशन टूल किट्स केवल 30 युआन (लगभग 4 डॉलर) में ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध हैं. यही वजह है कि लोग डॉक्टर के पास जाने की बजाय इन्हें खुद से इस्तेमाल करना बेहतर समझते हैं, जो कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकता है.
कम कीमत के चक्कर में बड़ा नुकसान
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बताया कि अस्पताल में रिटेनर बनवाने में 700 युआन (लगभग 100 डॉलर) खर्च होते हैं, जबकि ऑनलाइन किट से यह काम 200 युआन में हो जाता है लेकिन वू की घटना ने साबित कर दिया कि कम कीमत के चक्कर में कभी-कभी जान को खतरा भी हो सकता है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “उसने सबक सीख लिया, वो भी बहुत कड़वा.” वहीं, एक अन्य ने कहा, “कम कीमत का लालच कभी-कभी बड़ी मुसीबत में डाल देता है.”