scorecardresearch

जेल जाने से बचने के लिए 4 साल में तीन बार प्रेग्नेंट हुई महिला, बच्चों को छोड़ देती थी पति के पास

चीन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने जेल की सजा से बचने के लिए जानबूझकर बार-बार गर्भवती होने का तरीका अपनाया. लेकिन आखिरकार उसकी यह चाल पकड़ी गई और उसे हिरासत में भेज दिया गया.

Chinese Woman Chinese Woman
हाइलाइट्स
  • धोखाधड़ी के आरोप में मिली थी सजा

  • आखिरकार ऐसे पकड़ी गई

चीन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने जेल की सजा से बचने के लिए जानबूझकर बार-बार गर्भवती होने का तरीका अपनाया. लेकिन आखिरकार उसकी यह चाल पकड़ी गई और उसे हिरासत में भेज दिया गया.

धोखाधड़ी के आरोप में मिली थी सजा
‘चेन होंग’ नाम की महिला को साल 2020 में उसे धोखाधड़ी के मामले में 5 साल की जेल हुई थी. लेकिन उसने कभी जेल की सजा नहीं काटी. इसके बजाय, वह लगातार गर्भवती होती रही. चार साल में उसने एक ही पुरुष से तीन बच्चों को जन्म दिया. मई 2025 में जब एक अफसर ने उसकी जांच की तो पता चला कि उसका तीसरा बच्चा उसके साथ नहीं रह रहा है. उस बच्चे की पहचान उसकी ननद के नाम पर दर्ज थी.

जांच के दौरान चेन ने कबूल किया कि उसने अपने पहले पति से तलाक ले लिया है. पहले दो बच्चे उसके एक्स-हसबैंड के पास हैं और तीसरा बच्चा उसने अपनी ननद को दे दिया. इससे यह साफ हुआ कि वह सिर्फ जेल से बचने के लिए प्रेग्नेंट हो रही थी.

सजा पूरी करने भेजा गया हिरासत केंद्र
चूंकि उसकी सजा का अब सिर्फ एक साल से भी कम वक्त बचा था, इसलिए उसे जेल नहीं बल्कि हिरासत केंद्र में भेजा गया है. साथ ही, सरकार ने उसे कानून की जानकारी देने और सजा को सही तरीके से पूरा कराने के लिए कर्मचारियों की टीम भी तैनात की है.

लोगों ने जताई नाराजगी
इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग नाराज हैं. किसी ने कहा, "बच्चों को सिर्फ जेल से बचने के लिए पैदा करना बहुत दुखद है." एक और यूजर ने लिखा,  "हैरानी की बात है कि कोई जब चाहे तब गर्भवती हो सकती है."

चीन में ऐसा नियम है कि अगर कोई महिला गंभीर बीमार हो, गर्भवती हो या नवजात बच्चे की देखभाल कर रही हो, तो उसे अस्थायी तौर पर जेल से बाहर रखा जा सकता है. लेकिन कोई बार-बार प्रेग्नेंसी का सहारा ले रहा है, तो उसकी सजा रोक दी जानी चाहिए ताकि कानून का गलत फायदा न उठाया जा सके और बच्चों के अधिकारों की भी रक्षा हो सके.