Low Cost air purifier
Low Cost air purifier
दिल्ली-NCR में एक बार फिर हवा दमघोंटू हो चुकी है. AQI खतरनाक स्तर पर पहुंचते ही सांस लेना मुश्किल हो गया है. आंखों में जलन, गले में खराश और बच्चों-बुज़ुर्गों की सेहत पर सीधा असर दिखने लगा है. ऐसे माहौल में महंगे एयर प्यूरीफायर हर किसी की पहुंच में नहीं होते. लेकिन गुरुग्राम के एक स्कूल स्टूडेंट ने इस बड़ी समस्या का छोटा, सस्ता और असरदार समाधान ढूंढ निकाला है.
12वीं के छात्र आर्किन सोनी ने बनाया Filt Air
गुरुग्राम के रहने वाले आर्किन सोनी 12वीं क्लास के छात्र हैं. उन्होंने 11वीं में पढ़ते हुए एक लो-कॉस्ट एयर फिल्टर तैयार किया, जिसका नाम है Filt Air. आर्किन बताते हैं कि इसे कोई भी घर पर बेहद आसानी से बना सकता है. न तो किसी खास मशीन की जरूरत है और न ही ज्यादा खर्च की.
रोजमर्रा की चीजों से तैयार होता है एयर फिल्टर
Filt Air को बनाने के लिए सिर्फ कुछ आम चीजों की जरूरत होती है.
एक साधारण कार्डबोर्ड
HEPA फिल्टर
प्री-फिल्टर
और एक फैन
आर्किन के मुताबिक, HEPA फिल्टर की कीमत करीब 600 से 800 रुपए है, जो लगभग एक साल तक चलता है. प्री-फिल्टर 100 से 200 रुपए का आता है और इसकी लाइफ करीब 5 साल तक होती है. फैन 100 से 1500 रुपए के बीच मिल जाता है. इस तरह पूरा सिस्टम करीब 2500 रुपए में तैयार हो जाता है.
कमरे की हवा 90% तक करता है साफ
आर्किन का दावा है कि Filt Air से कमरे की हवा करीब 90 प्रतिशत तक साफ हो जाती है. वहीं अगर इसे क्लासरूम में लगाया जाए, तो वहां की हवा में लगभग 50 प्रतिशत तक सुधार देखने को मिलता है.
आर्किन बताते हैं, सरकारी स्कूलों के बच्चों को लगता था कि AQI बहुत बड़ी समस्या है, जिसे हम कभी सॉल्व नहीं कर सकते. लेकिन जब उन्होंने खुद फ़िल्टर बनाना सीखा, तो उनका भरोसा बढ़ा.
400 से ज्यादा बच्चों तक पहुंचा Filt Air
आर्किन अपने इस इनोवेशन को सिर्फ अपने तक सीमित नहीं रखना चाहते. वह सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों के साथ वर्कशॉप करते हैं और उन्हें खुद एयर फिल्टर बनाना सिखाते हैं. अब तक वह 10 सरकारी स्कूलों के 400 से ज्यादा बच्चों तक पहुंच चुके हैं.
कैसे आया एयर फिल्टर बनाने का आइडिया
आर्किन कहते हैं कि इस आइडिया की शुरुआत तब हुई, जब एक सरकारी स्कूल के बच्चे ने उनसे बताया कि प्रदूषण की वजह से उसका स्कूल कई दिनों तक बंद रहता है. इसी बातचीत ने उन्हें समाधान खोजने के लिए मजबूर किया.