scorecardresearch

बार, क्लब और पब में क्या फर्क होता है? ये बात नहीं जानते होंगे आप

Bar vs Club vs Pub: आज हम आपको बताएंगे, कि असल में बार, क्लब और पब तीनों में क्या फर्क है. इन जगहों पर मिलने वाला अनुभव, लोगों का व्यवहार, म्यूजिक, खाना-पीना और बैठने का तरीका कैसा होता है. तो आइए जानते हैं तीनों में क्या अंतर है.

बार, क्लब और पब में फर्क बार, क्लब और पब में फर्क

Difference between club pub and bar: पार्टी का नाम आते ही लोगों के दिमाग में बार, क्लब और पब का ख्याल आता है. लोगों को लगता है कि बार, क्लब और पब तीनों एक ही हैं. अगर आप भी इन तीनों में हमेशा कंफ्यूज रहते हैं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है. क्योंकि यहां हम आपको बताएंगे, कि असल में बार, क्लब और पब तीनों में क्या फर्क है. इन जगहों पर मिलने वाला अनुभव, लोगों का व्यवहार, म्यूजिक, खाना-पीना और बैठने का तरीका कैसा होता है. तो आइए जानते हैं तीनों में क्या अंतर है.

बार(Bar)
आमतौर पर एक छोटी सी जगह होती है, जहां लोग शराब, कॉकटेल और अन्य ड्रिंक्स का आनंद लेते हैं. यहां माहौल ज्यादा शोर-शराबे वाला और तेज होता है. यहां लोग दोस्तों या पार्टनर के बैठकर लाइव म्यूजिक या डीजे का आनंद लेते हैं.

क्लब(Club)
बार के मुकाबले क्लब में जगह ज्यादा होती है. यहां आपको एक बड़ा डांस फ्लोर या डांस स्टेज देखने को मिलता है.क्लब जाने के लिए एंट्री फीस देनी होती है. इसके अलावा यहां मेंबरशिप के जरिए भी लोगों की एंट्री होती है. लंबे समय तक इंजॉय करने के लिए लोग क्लब प्रेफर करते हैं.

पब (Pub)
पब में बार और क्लब की तुलना में खाने की व्यवस्था ज्यादा होती है. यहां ड्रिंक्स के साथ ही खाना भी सर्व किया जाता है. इनके मेन्यू में पूरे स्टाटर से लेकर मैन कोर्स तक सब कुछ शामिल होता है. पब का माहौल अलग और खास होता है. यहां का माहौल भी कुछ थोड़ा शांत होता है. आप यहां ऑफिस कलीग्स के साथ, दोस्तों के साथ आकर टाइम स्पेंड कर सकते हैं और ड्रिंक- फूड का लुत्फ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: