scorecardresearch

ठंडे पानी से हाथ हो जाते हैं सुन्न? बर्तन धोने से पहले करें ये देसी जुगाड़, आसान से हो जाएगा काम

ठंड के मौसम में बर्तन धोना चुनौती का काम बन जाता है. ऐसे में क्या आपके साथ भी होता है कि, ठंडे पानी में बर्तन धोते समय हाथ तुरंत सुन्न और अकड़ने लगता है, उंगलियां जमने लगती हैं और कुछ ही मिनटों में जलन या चुभन महसूस होने लगती है? लेकिन अब आपको ठंड से घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कुछ स्मार्ट ट्रिक्स और सही गैजेट्स का इस्तेमाल करके न केवल अपने हाथों को कड़ाके की ठंड से बचा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

ठंड में बर्तन धोने का सही तरीका ठंड में बर्तन धोने का सही तरीका

Thand Me Bartan Dhone Ke Tips: सर्दियों में ठंडी हवाओं के कारण रोजमर्रा के काम मुश्किल लगने लगते हैं. रातभर छत में पानी की टंकी रहने के कारण पानी बर्फ के जैसे ठंडा हो जाता है. ऐसे में ठंड के मौसम में बर्तन धोना चुनौती का काम बन जाता है. ऐसे में क्या आपके साथ भी होता है कि, ठंडे पानी में बर्तन धोते समय हाथ तुरंत सुन्न और अकड़ने लगता है, उंगलियां जमने लगती हैं और कुछ ही मिनटों में जलन या चुभन महसूस होने लगती है?

लेकिन अब आपको ठंड से घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कुछ स्मार्ट ट्रिक्स और सही गैजेट्स का इस्तेमाल करके न केवल अपने हाथों को कड़ाके की ठंड से बचा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

  1. बर्तन धोने से पहले हथेलियों और उंगलियों पर थोड़ा सा सरसों या नारियल तेल लगाकर हल्की मालिश कर लेनी चाहिए. इससे हाथ गर्म रहते हैं और नसों में खिंचाव नहीं आता है जिससे हाथों में सूनापन नहीं रहता और ठंड में हाथ सुन्न नहीं पड़ते.
  2. बर्तन धोते समय लंबे रबर के दस्ताने पहनें. इनसे हाथ सीधे पानी के संपर्क में नहीं आते, जिससे हाथों की गर्मी बनी रहती है और पानी की ठंडक महसूस नहीं होती.
  3. अगर ज्यादा देर तक बर्तन धोने है तो बीच में 1–2 मिनट का ब्रेक लेकर हाथों को रगड़ें या गुनगुने पानी में डालकर रखना चाहिए. इससे हाथों में जमी ठंड निकल जाती है.
  4. आजकल मार्केट में ऐसे स्क्रबर मिलते हैं जिनमें हैंडल लगा होता है. इनका इस्तेमाल करने से उंगलियां पानी और ठंडे बर्तनों से दूर रहती हैं. इससे हाथ भी कम गीले होते हैं और काम भी जल्दी हो जाता है.
  5. सुबह बहुत ज्यादा ठंड होती है, अगर संभव हो तो बर्तन धोने का काम दोपहर या शाम के समय करें जब मौसम थोड़ा नॉर्मल हो.
  6. बर्तन धोने बैठने से 10 मिनट पहले एक बड़े टब में हल्का गर्म पानी और थोड़ा लिक्विड सोप डालकर बर्तनों को उसमें डुबो दें. इससे जब उन्हें धोने बैठेंगे, तो रगड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और ठंडे पानी में हाथ कम देर तक रहेंगे.

ये भी पढ़ें: