DMRC में शराब को लेकर रूल
DMRC में शराब को लेकर रूल
नए साल का जश्न नज़दीक आते ही पार्टियों और गेट-टुगेदर का दौर शुरू हो जाता है. ऐसे में अगर आप किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर शराब लेकर जाने की सोच रहे हैं, और मेट्रो से सफर करना चाहते हैं, तो पहले इन नियमों को जान लेना बेहद ज़रूरी है. मेट्रो में शराब ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित नहीं है, लेकिन इसके लिए कुछ गाइडलाइन्स तैयार की गई हैं.
मेट्रो में शराब को लेकर नियम
नए साल के मौके पर अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि क्या मेट्रो में शराब के साथ यात्रा की जा सकती है? और अगर हां, तो कितनी बोतल लेकर जा सकते हैं? इसका जवाब शहर और राज्य की आबकारी नीति पर निर्भर करता है.
डीएमआरसी के क्या हैं नियम
दिल्ली मेट्रो में यात्री ज्यादा से ज्यादा दो शराब की बोतलें अपने साथ लेकर जा सकते हैं. साथ ही शर्त यह भी है कि दोनों बोतलें पूरी तरह से सीलबंद होनी चाहिए. खुली बोतल या मेट्रो परिसर में शराब पीना सख्त तौर पर मना है. सुरक्षा जांच के दौरान अगर बोतल खुली पाई जाती है, तो उसे जब्त किया जा सकता है और आगे की यात्रा रोकी जा सकती है.
दिल्ली से एनसीआर यात्रा पर क्या है नियम?
अगर आप दिल्ली मेट्रो से नोएडा या फरीदाबाद की ओर जा रहे हैं, तो ध्यान रखें कि यहां नियम बदल जाते हैं. दिल्ली से नोएडा जाने पर आप एक दूसरे राज्य में दाखिल होते हैं, तो फिर उत्तर प्रदेश की आबकारी नीति के अनुसार यात्री केवल एक शराब की बोतल ही ले जा सकता है. वहीं अगर दिल्ली से हरियाणा (फरीदाबाद, गुरुग्राम) दाखिल होते हैं, तो यहां कि आबकारी नीति के अनुसार यहां बोतलों की संख्या और मात्रा के नियम अलग हो सकते हैं. यानी, मेट्रो नियमों के साथ-साथ राज्य की आबकारी नीति भी उतनी ही अहम है.
मुंबई मेट्रो में शराब को लेकर क्या दिशा-निर्देश हैं?
मुंबई मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी शराब को लेकर कुछ नियम तय हैं. मुंबई मेट्रो के अनुसार शराब की बोतल सीलबंद होनी चाहिए. मेट्रो में शराब पीना पूरी तरह प्रतिबंधित है. बोतलों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट सीमा सार्वजनिक रूप से घोषित नहीं है. हालांकि, अगर कोई व्यक्ति मेट्रो में शराब का सेवन करते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर भारी जुर्माना लग सकता है और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
सफर से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
आपकी शराब की बोतल हमेशा सीलबंद होनी चाहिए. मेट्रो परिसर में शराब पीने की गलती न करें. दिल्ली से बाहर जा रहे हैं तो राज्य की आबकारी नीति जरूर जांचें. सुरक्षा जांच में नियमों का उल्लंघन करने पर यात्रा रुक सकती है.