
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में रहने वाला युवक अशोक, शराब के नशे में ऐसा कुछ कर बैठा जिसने हर किसी को दहला दिया. परिजनों के अनुसार, नशे में धुत अशोक ने घर में घुसे सांप को पकड़कर उसे निगलना शुरू कर दिया.
मां ने समय रहते देखा तो बची जान
घटना के वक्त अशोक की मां सिया दुलारी वहीं मौजूद थीं. उन्होंने देखा कि उनका बेटा नशे में झूम रहा था और अचानक जमीन पर रेंग रहे सांप को पकड़कर मुंह में डाल लिया. जब तक मां कुछ समझ पातीं, अशोक सांप के दो टुकड़े खा चुका था. यह देख सिया दुलारी चीख पड़ीं और किसी तरह बेटे के मुंह से सांप के बाकी टुकड़े बाहर निकाले.
हालत बिगड़ी तो अस्पताल पहुंचाया गया
घटना के तुरंत बाद परिजन अशोक को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) लेकर पहुंचे. वहां तैनात डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया. डॉक्टरों के अनुसार, अब अशोक की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन अगर सांप जहरीला होता, तो उसकी जान नहीं बच पाती.
गांव में चर्चा का विषय बना मामला
हरदौली गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है. कुछ लोगों का कहना है कि यह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है, जबकि कई लोग नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि अशोक लंबे समय से शराब का आदी है और पहले भी कई बार शराब के नशे में हंगामा कर चुका है. मगर इस बार उसने जो किया वो जानलेवा साबित हो सकता था. मां सिया दुलारी ने बताया कि वह कई बार बेटे को समझा चुकी हैं, लेकिन नशे की लत ने उसे अंधा बना दिया है. स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने कहा कि इस तरह के मामलों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.