scorecardresearch

चीन में फर्जी ऑफिस का ट्रेंड, लोग पैसे देकर करते हैं 'नौकरी' की एक्टिंग, एक दिन के लिए चुकाने पड़ते हैं 600 रुपये

चीन के कई शहरों में फर्जी ऑफिस का ट्रेंड चल रहा है. बेरोजगार युवा पैसे देकर ऐसी जगहों पर "नौकरी" करने जाते हैं, जहां असल में कोई काम नहीं होता. ये जगहें देखने में बिल्कुल असली ऑफिस जैसी होती हैं.

China ‘pretend work’ firm China ‘pretend work’ firm
हाइलाइट्स
  • 4-7 डॉलर रोजाना है फर्जी ऑफिस की फीस

  • क्यों हो रहा है यह ट्रेंड पॉपुलर?

चीन के कई शहरों में फर्जी ऑफिस का ट्रेंड चल रहा है. बेरोजगार युवा पैसे देकर ऐसी जगहों पर "नौकरी" करने जाते हैं, जहां असल में कोई काम नहीं होता. ये जगहें देखने में बिल्कुल असली ऑफिस जैसी होती हैं. लोग यहां 9 से 6 की ड्यूटी करते हैं, चाय-कॉफी पीते हैं, और कंप्यूटर पर काम करते हुए फोटो भी खिंचवाते हैं.

4-7 डॉलर रोजाना, फर्जी ऑफिस की फीस
ऐसी फर्जी ऑफिस कंपनियां हांगझोउ, शंघाई और अन्य बड़े शहरों में खुल रही हैं. यहां रोजाना 30 से 50 युआन (लगभग 4 से 7 डॉलर) में एक ऑफिस स्पेस किराए पर मिल जाता है. महीने का पैकेज लेने पर रेट और भी सस्ता हो जाता है.

हांगझोउ के एक "प्रिटेंड वर्क" कंपनी के मालिक चेन यिंगजियान ने बताया कि उन्होंने ऑफिस में नियम बनाए हैं जैसे - कोई रोमांस नहीं, धूम्रपान मना है, और समय पर आना-जाना जरूरी है.

कई लोग तो एक दिन के लिए आते हैं
कुछ लोग तो एक दिन के लिए ही आते हैं ताकि सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर सकें और परिवार को दिखा सकें कि उन्हें "अच्छी नौकरी" मिल गई है. वहीं कई युवा इसे अपनी दिनचर्या बनाए रखने का जरिया मानते हैं.

जियांग्सू प्रांत के रयान नाम के युवक ने बताया कि वह 6 महीने से ऐसी ही एक कंपनी में जाता है क्योंकि उसे अब तक कोई असली नौकरी नहीं मिली. वहां 8 घंटे काम करने से उसे एक रूटीन लाइफ मिली है.

क्यों हो रहा है यह ट्रेंड पॉपुलर?
चीन में 2025 के पहले छह महीनों में युवाओं की बेरोजगारी दर 15.8% तक पहुंच गई है. कई युवाओं को या तो ठीक सैलरी वाली नौकरी नहीं मिल रही, या हफ्ते में सिर्फ दो छुट्टियां नहीं मिलतीं.

सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे मजाक बना रहे हैं कि "काम करने के लिए भी पैसे देने पड़ रहे हैं", लेकिन कुछ लोगों के लिए यह गर्मी में मुफ्त AC और इंटरनेट वाला ऑफिस बन गया है. हालांकि कई लोगों को उम्मीद है कि इसी बहाने नेटवर्किंग होगी और कोई असली नौकरी भी मिल सकती है.