scorecardresearch

Kanpur: प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, तो प्रेमी ने बच्चे को किया अगवा.. बोला विवाह करो मुझसे, नहीं तो बच्चा फेंक दूंगा ट्रेन से

महिला ने प्रेमी से किया शादी को इंकार. कहा, पहले से हूं शादीशुदा, है बच्चा भी.. नहीं कर सकती शादी.

पुलिस ने सकुशल बचाया बच्चे को पुलिस ने सकुशल बचाया बच्चे को

प्रेमिका से शादी करने के लिए उसका प्रेमी बिहार से दिल्ली पहुंचा. लेकिन प्रेमिका ने युवक से शादी करने के लिए इंकार कर दिया. महिला ने कहा कि मैं शादीशुदा हूं और मेरा एक साल का बच्चा भी है. इस बात से युवक नाराज़ हो गया और महिला के बच्चे का खिलौना दिलाने के बहाने अपहरण कर लिया. जिसके बाद वह ट्रेन में बैठकर बच्चे समेत बिहार के लिए रवाना हो गया. इसी दौरान महिला ने दिल्ली में थाने में जाकर रिपोर्ट कर दी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की सूचना पर कानपुर में आरपीएफ ने ट्रेन आते ही डिब्बे को घेर लिया और बच्चे के साथ प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है पूरा मामला?
बिहार के रहने वाले हेमंत कुमार का दिल्ली की कपसेरा इलाके में रहने वाली एक महिला से प्रेम संबंध था. हेमंत उससे शादी करना चाहता था लेकिन महिला की पहले ही शादी हो चुकी थी और उसके एक बच्चा भी था, फिर भी उससे शादी करने की ख्वाहिश लेकर हेमंत बिहार से दिल्ली पहुंच गया. वहां प्रेमिका के घर जाकर उससे मिला और बोला मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं. मुझसे शादी करके बिहार चलो. 

महिला का इंकार पड़ा भारी
महिला ने युवक को कहा कि मेरी शादी पहले हो चुकी है और मेरा एक साल का बच्चा है. मैं ऐसे में तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकती. प्रेमी को लगा कि उसका बच्चा ही उसकी शादी के बीच में रुकावट है. इसलिए उसने बच्चे का अपहरण करना बेहतर समझा. जिसके बाद अपहरण कर वह सीधा दिल्ली स्टेशन पहुंचा, जहां से बिहार जाने वाली ट्रेन में बैठ गया. 

यात्रियों को हुआ शक
जब कोच में बच्चा युवक के पास रोने लगा तो यात्रियों को कुछ शक हुआ. कुछ यात्रियों ने उससे पूछा भी कि अकेले बच्चे को लेकर कहां जा रहे हो. लेकिन वह बच्चे को चिप्स वगैराह देकर चुप कराने में रोने लगा. यात्रियों ने पूछा भी कि बच्चे की मां कहां है. इसपर उसने कह दिया कि बच्चे की मां बीमार है. इसको दादी के पास छोड़ने जा रहा हूं. 

महिला को दी धमकी
महिला की युवक से जब बात हुई तो उसने कहा कि अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी और बिहार नहीं चलोगी, इसलिए मैं बच्चे को लेकर ट्रेन से बिहार जा रहा हूं. तुम्हें बच्चा चाहिए तो बिहार आना पड़ेगा. वहां मुझसे शादी करनी पड़ेगी. यह सुनते ही महिला के होश उड़ गए.

पुलिस बनी मददगार
घबराई महिला तुरंत वेस्ट दिल्ली थाने पहुंची और अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई. युवक ने बताया था कि वह किस ट्रेन से जा रहा है. तो महिला ने उस ट्रेन के बारे में भी बताया. पुलिस ने तुरंत दिल्ली के स्टेशन पर आरपीएफ से बात की तो पता चला ट्रेन रवाना हो चुकी थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कानपुर में आरपीएफ पुलिस से संपर्क करके पूरी जानकारी दी. 

कानपुर में आरपीएफ की टीम पहले ही एक्टिव हो गई 8:10 पर जैसे ही विक्रमशिला एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पहुंची तो उसके जनरल कोच को घेर लिया गया. इसके बाद तलाशी शुरू की जनरल कोच में भीड़ के बीच हेमंत बच्चों को गोद में छुपाए बैठा था. उसने पुलिस को देखा तो बच्चे को पीछे छुपाने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया. 

- रंजय सिंह की रिपोर्ट