scorecardresearch

पत्नी के साथ नहीं सोता था पति, रोजाना बहाना बनाकर दूसरे कमरे में चला जाता, डेढ़ साल बाद राज खुला तो उड़ गए सभी के होश

गोरखपुर के गोला थाना अंतर्गत सहादोडांग ग्राम निवासी अजय कुमार ने पुलिस को अपने जीजा के खिलाफ तहरीर दिया है. दरअसल, पुलिस को दिए तहरीर में अजय कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी खजनी थाना के अंतर्गत मटोलिया में आज से करीब डेढ़ साल पहले 25 अप्रैल 2024 को हुई थी.

husband did not sleep with his wife after the wedding husband did not sleep with his wife after the wedding
हाइलाइट्स
  • कार की डिमांड करते थे सुसराल वाले

  • डेढ़ साल बाद राज खुला तो उड़ गए सभी के होश

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, शादी के बाद पति अपने पत्नी के साथ एक कमरे में नहीं सोता था. ऐसा करते कुल डेढ़ साल का समय बीत गया बाद में चौंका देने वाला मामला सामने आया.

यह है पूरा मामला
गोरखपुर में पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. पत्नी के अनुसार उसका पति शारीरिक रूप से अक्षम है और उसका इलाज चल रहा है. इनके शादी को डेढ़ साल से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन उसका पति आए दिन कोई ना कोई बहाना बनाकर दूसरे कमरे में सोने चला जाता था. ऐसा होते-होते कुल डेढ़ साल का समय बीत गया जिसके बाद पत्नी ने अपने मायके में सबको ये जानकारी दी.

15 लाख दहेज देकर हुई थी शादी
गोरखपुर के गोला थाना अंतर्गत सहादोडांग ग्राम निवासी अजय कुमार ने पुलिस को अपने जीजा के खिलाफ तहरीर दिया है. दरअसल, पुलिस को दिए तहरीर में अजय कुमार ने बताया कि उसकी बहन की शादी खजनी थाना के अंतर्गत मटोलिया में आज से करीब डेढ़ साल पहले 25 अप्रैल 2024 को हुई थी. शादी बहुत धूमधाम से हुई थी और परिवार के लोगों ने दहेज में 15 लाख रुपए नगद में दिया था.

कार की डिमांड करते थे सुसराल वाले
शादी में इस्तेमाल की जाने वाली जरूरत के सारे सामान जैसे कि वाशिंग मशीन, सिलाई मशीन, बेड, कलर टीवी, सोफा, अलमारी, टेबल और अन्य घरेलू सामान भी दिया था. लेकिन हमारी बहन के ससुराल वाले उस दहेज से खुश नहीं थे और उसका पति गौरव सिंह और उसका ससुर दोनों लोग पशु डॉक्टर हैं. इसलिए वो सब बार-बार यह कहते थे कि तुम्हारा पति डॉक्टर है इसलिए एक चारपहिया भी चाहिए. लगातार कार की डिमांड करते थे और प्रेशर बनाते थे जबकि उसका पति रात को कोई ना कोई बहाना करके दूसरे कमरे में सोने चला जाता था. जिससे मेरी बहन काफी परेशान रहती थी बहुत दिन बाद पता चला कि पति शारीरिक संबंध बनाने में असमर्थ है और उसकी दवा चल रही है. 

क्या कहा पुलिस ने?
वहीं इस मामले में एसपी साउथ दिनेश कुमार पुरी ने बताया कि मामले की जानकारी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

-रवि गुप्ता की रिपोर्ट