scorecardresearch

5 Trees to become a Millionnaire: गांव में ज़मीन है तो लगाकर भूल जाएं ये 5 पौधे... 10 साल बाद आपको बना देंगे लखपति

Grow Trees at Home: क्या आपकी ज़मीन भी इस वजह से खाली है क्योंकि आप उसपर खेती करने के लिए समय नहीं दे सकते? ये 5 पौधे आपके लिए एक तरह की 'ब्लू चिप इनवेस्टमेंट' साबित हो सकते हैं.

लगाकर भूल जाएं ये 5 पौधे, बना देंगे लखपति लगाकर भूल जाएं ये 5 पौधे, बना देंगे लखपति

रोज़ी-रोटी की तलाश में शहर आ गए कई लोग अपने पीछे गांव में ज़मीन छोड़ आए हैं. उनके पास उस ज़मीन पर खेती करके पैसे कमाने का विकल्प है लेकिन शहर की नौकरी और उसके साथ मिलने वाली सुरक्षा छोड़ने का रिस्क उठाने से भी झिझकते हैं. इसका एक अच्छा इलाज यह है कि वे अपनी ज़मीन पर कुछ पेड़ उगा लें. गांव में खाली पड़ी ज़मीन पर ऐसे पौधे लगाना जो 10 साल बाद लाखों का रिटर्न दें, एकदम स्मार्ट मूव है. 

आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में जिन्हें लगाकर आप भूल भी जाएं तो कोई टेंशन नहीं. ये पौधे न सिर्फ़ कम मेहनत मांगते हैं, बल्कि दवाइयों से लेकर फर्नीचर तक के लिए इनकी मार्केट डिमांड भी अच्छी है. 

1. महोगनी (Mahogany) 
महोगनी की लकड़ी फर्नीचर, जहाज़, और प्लाइवुड इंडस्ट्री में बहुत डिमांड में है. एक पेड़ 10-12 साल में तैयार हो जाता है. आप हर पेड़ से 40,000-50,000 रुपये तक कमा सकते हैं. इसके बीज और पत्तियां भी दवाइयों में काम आती हैं.

सम्बंधित ख़बरें

कैसे लगाएं? 
     - नर्सरी से पौधे लें (एक पौधा 100-120 रुपए तक का आएगा).
     - 2x2 फीट का गड्ढा खोदें, गोबर की खाद डालें और पौधा लगाएं.
     - मिट्टी ज्यादा रेतीली नहीं होनी चाहिए. पहले दो साल नियमित पानी दें, बाद में कम.

एक एकड़ में 400-500 पेड़ लगाए जा सकते हैं. 10-12 साल बाद 20-25 लाख रुपये तक का मुनाफा संभव है. न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, बाराबंकी के किसान महेश प्रसाद वर्मा इसकी खेती से लाखों कमा रहे हैं.

2. बांस (Bamboo) 
बांस की डिमांड फर्नीचर, सजावट, और बर्तनों में है. इसे एक बार लगाओ और चार साल बाद फसल शुरू हो जाती है. हर साल मुनाफा होता है. इसी मॉडल को फॉलो करते हुए फर्रुखाबाद के राजीव कुमार ने एक एकड़ में 600 पौधे लगाकर 4 लाख का मुनाफा कमाया है. 
 

कैसे लगाएं? 
     - उन्नत किस्में जैसे बी बल्कूआ (B. Balcooa) या बम्बूसा नुतान्स (Bambusa nutans) चुनें.
     - 2.5 मीटर की दूरी पर पौधे लगाएं, 2x2 फीट गड्ढे में गोबर की खाद डालें.
     - पहले दो साल पानी ज्यादा दें. बाद में इसे धीरे-धीरे कम करें. 

एक एकड़ में आप 600-700 बांस के पौधे लगा सकते हैं. चार साल बाद हर साल 3-5 लाख रुपए का मुनाफा होगा. करीब 10 साल में आप 30-50 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं. सनद रहे कि बांस की खेती में आपको सरकारी सब्सिडी भी मिल सकती है. इसके लिए आपको स्थानीय कृषि विभाग में पड़ताल करनी होगी. 

3. रेड डायमंड अमरूद (Red Diamond Guava)
ये अमरूद की नई किस्म है, जिसकी फसल छह महीने में दो बार मिलती है. बाजार में इसकी अच्छी कीमत है. अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. राज्य सरकार इस समय लाल अमरूद की खेती पर 60,000-80,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. मध्य प्रदेश के सागर में किसान इससे लाखों कमा रहे हैं. अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं तो MPFSTS पोर्टल पर रजिस्टर करें. अपने आधार और जमीन के दस्तावेज़ जमा करके आप सब्सिडी हासिल कर सकते हैं. 
कैसे लगाएं? 
     - रेड डायमंड अमरूद उगाने के लिए एक हेक्टेयर में 400-500 पौधे लगाएं. अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी चुनें.
     - नियमित पानी और जैविक खाद डालें.
एक हेक्टेयर में यह फल लगाने से सालाना 5-7 लाख तक की कमाई हो सकती है. 10 साल में आप 50-70 लाख रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आपके पास मनरेगा जॉब कार्ड है तो सब्सिडी में भी आपको प्राथमिकता दी जाएगी.

4. चंदन (Sandalwood) 
चंदन की लकड़ी की कीमत लाखों में है, खासकर परफ्यूम और धार्मिक उपयोग के लिए. एक पेड़ 10-15 साल में 1-2 लाख रुपये तक दे सकता है. इसके साथ-साथ मेजबान पौधे (जैसे नीम) भी उगाए जा सकते हैं.
कैसे लगाएं?
     - नर्सरी से सर्टिफाइड पौधे लें (लागत ~100-150 रुपये प्रति पौधा).
     - 10x10 फीट की दूरी पर पौधे लगाएं, मेजबान पौधों के साथ.
     - इन्हें पहले 3-4 साल पानी और देखभाल की जरूरत होती है. बाद में इनकी देखरेख में कम मेहनत लगती है.

एक एकड़ में आप चंदन के 300-400 पेड़ लगा सकते हैं. सब कुछ सही रहा तो ये 10 साल बाद आपको 3-5 करोड़ तक का मुनाफा देंगे. सनद रहे कि चंदन की खेती के लिए आपको स्थानीय वन विभाग से परमिशन लेनी होगी. 

5. सागवान (Teak) 
सागवान की लकड़ी फर्नीचर और निर्माण में बहुत डिमांड में है. एक पेड़ 10-12 साल में 50,000-80,000 रुपये तक दे सकता है. यह कम रखरखाव वाला पेड़ है.
कैसे लगाएं? 
     - नर्सरी से अच्छे पौधे लें (एक पौधा 50-100 रुपये तक का पड़ेगा).
     - 2x2 फीट गड्ढे में गोबर की खाद डालकर पौधे लगाएं.
     - इसे शुरुआत के 2-3 साल में नियमित पानी देने की जरूरत होगी. बाद में यह बारिश पर निर्भर रहेगा.
एक एकड़ में आप सागवान के 400-500 पेड़ लगा सकते हैं. सब कुछ सही रहने पर ये पेड़ 10-12 साल बाद आपको 2-4 करोड़ तक का मुनाफा देंगे. सागवान की लकड़ी की कीमत समय के साथ बढ़ती है, इसलिए धैर्य आपके लिए ढेर सारा धन लेकर आएगा.

ये पांचों पेड़ प्रकृति के ब्लू चिप इनवेस्टमेंट की तरह हैं. अगर आप इन्हें अपनी जमीन पर लगाना चाहते हैं तो एक बार एक्सपर्ट से सलाह ले लें. पहले मिट्टी और पानी की जांच करवाएं. उसके बाद देख लें कि आप जहां ये पेड़ लगाने जा रहे हैं वहां किसी तरह की सरकारी बंदिश न हो. अगर सब्सिडी मिल जाए तो बहुत अच्छा है. थोड़ी सी रिसर्च और एक्सपर्ट की सलाह लेने के बाद आप कुछ ही साल में रिटायर हो सकते हैं.